ETV Bharat / state

MCD Election 2022: अधिसूचना जारी, पहले दिन नामांकन केंद्रों पर पसरा सन्नाटा - delhi latest news

दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Election 2022) की तारीख की घोषणा के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. हालांकि, सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद यहां के विभिन्न नामांकन केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान कोई निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन भरने नहीं आया.

MCD Election 2022
MCD Election 2022
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव (MCD Election 2022) के तारीख की घोषणा के बाद सोमवार से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन वेस्ट डीएम ऑफिस में सन्नाटा पसरा रहा. बाहरी रिंग रोड स्थित धीरपुर आईटीआई में बादली विधानसभा का नामांकन केंद्र बनाया गया है, जहां वार्ड नंबर 17, 18, 19 और 20 के प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे. यहां भी नामांकन केंद्र पर तैयारियों के बावजूद सोमवार को नोडल ऑफिसर प्रत्याशियों की बाट जोहते दिखे. कहा जा रहा है कि पार्टियां 10 नवंबर के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती हैं.

पहले दिन नामांकन केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

अगर बात करें प्रमुख राजनीतिक दलों की तो अभी तक किसी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. हालांकि, नामांकन के पहले दिन कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन भरने के लिए आने की संभावना थी लेकिन कोई क्षेत्रीय पार्टी का प्रत्याशी भी नहीं आया. इस बार एमसीडी चुनाव में माना जा रहा है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होगी, इसलिए दोनों पार्टियां प्रत्याशियों को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है.

यह भी पढ़ें-MCD Election 2022: आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू, जानिए कौन लड़ सकता है निगम चुनाव

वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के कुछ नेता जरूर दिखाई दिए, जो कैमरे से बचते नजर आए. उन्होंने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि वे नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानकारी इकट्ठा करने आए थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी टिकट पक्की हो गई है तो उन्होंने इस बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दिया. बता दें, मंगलवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी. अब देखना यह होगा कि बुधवार को नामांकन की क्या स्थिति रहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव (MCD Election 2022) के तारीख की घोषणा के बाद सोमवार से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन वेस्ट डीएम ऑफिस में सन्नाटा पसरा रहा. बाहरी रिंग रोड स्थित धीरपुर आईटीआई में बादली विधानसभा का नामांकन केंद्र बनाया गया है, जहां वार्ड नंबर 17, 18, 19 और 20 के प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे. यहां भी नामांकन केंद्र पर तैयारियों के बावजूद सोमवार को नोडल ऑफिसर प्रत्याशियों की बाट जोहते दिखे. कहा जा रहा है कि पार्टियां 10 नवंबर के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती हैं.

पहले दिन नामांकन केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

अगर बात करें प्रमुख राजनीतिक दलों की तो अभी तक किसी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. हालांकि, नामांकन के पहले दिन कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन भरने के लिए आने की संभावना थी लेकिन कोई क्षेत्रीय पार्टी का प्रत्याशी भी नहीं आया. इस बार एमसीडी चुनाव में माना जा रहा है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर होगी, इसलिए दोनों पार्टियां प्रत्याशियों को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है.

यह भी पढ़ें-MCD Election 2022: आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू, जानिए कौन लड़ सकता है निगम चुनाव

वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के कुछ नेता जरूर दिखाई दिए, जो कैमरे से बचते नजर आए. उन्होंने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि वे नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानकारी इकट्ठा करने आए थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी टिकट पक्की हो गई है तो उन्होंने इस बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दिया. बता दें, मंगलवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी. अब देखना यह होगा कि बुधवार को नामांकन की क्या स्थिति रहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.