नई दिल्लीः दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने आज अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां कल 5 मरीज और एक डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद नर्सिंग स्टाफ को डर है कि नॉन-कोविड अस्पतालों में कोरोना से सेफ्टी के लिए प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है, इससे इनके लिए संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
नर्सिंग स्टाफ ने शिकायत की है कि आईसीयू के अलावा बाकी विभागों में N-95 मास्क और PPE किट नहीं दी जा रही हैं. जीबी पंत नॉन-कोविड अस्पताल है, यहां रेग्युलर पेशंट्स का इलाज हो रहा है, लेकिन नर्सिंग फेडरेशन के मुताबिक यहां आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग भी नहीं हो रही है, तीन दिन पहले भर्ती हुए मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
इस बारे में अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर जेसी पासी ने कहा कि ये वक्त एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं, बल्कि एक साथ मिलकर संयम के साथ काम करने का है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी नर्सिंग स्टाफ बिना PPE किट के इन कोरोना मरीजों के संपर्क में आए होंगे सबका टेस्ट किया जाएगा.