ETV Bharat / state

प्रदर्शन न करने देना मौलिक अधिकार का हनन है: आप विधायक महेंद्र यादव - Deputy Chief Minister Manish Sisodia

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी, बीजेपी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर भाजपा पर दबाव बनाना चाहती थी. लेकिन दिल्ली के अधिकतर विधानसभा इलाके में उनके विधायक, पार्षदों और बड़े नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. विकासपुरी के विधायक महेंद्र यादव ने नजरबंद किये जाने को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 6:27 PM IST

आप विधायक महेंद्र यादव किये गए नजरबंद

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार को बीजेपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करना निश्चित किया गया था. इससे पहले ही अलग-अलग इलाके में बीजेपी विधायक से लेकर पार्षदों और पार्टी के बड़े नेताओं को उनके दफ्तर या घरों में नजरबंद कर दिया गया. जिसकी वजह से वे बीजेपी कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके.

विकासपुरी विधानसभा के आप विधायक महेंद्र यादव भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन सोमवार सुबह छह बजे ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर लिया. उनके दफ्तर और घर पर दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई. उन्हें अपने दफ्तर से कहीं जाने की इजाजत नहीं है. वह दिन भर अपने दफ्तर में ही मौजूद रहे. उनका कहना है कि यह मौलिक अधिकार का हनन है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी काम कर रही है लेकिन उसके विरोध में धरना प्रदर्शन करना उनका अधिकार है. लेकिन यहां पूरी तानाशाही चल रही है, मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है. विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि यह बीजेपी का डर है. काफी पहले से बीजेपी आम आदमी पार्टी से डर गई थी. कहा कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Agnipath Sceme: दिल्ली HC ने अग्निपथ स्कीम पर रोक लगाने से किया इनकार, सभी याचिकाएं खारिज

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी, बीजेपी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर भाजपा पर दबाव बनाना चाहती थी. लेकिन दिल्ली के अधिकतर विधानसभा इलाके में उनके विधायक, पार्षदों और बड़े नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. विकासपुरी के विधायक महेंद्र यादव ने नजरबंद किये जाने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia's arrest case: हिरासत से निकलते ही AAP नेताओं ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कही ये बातें

आप विधायक महेंद्र यादव किये गए नजरबंद

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार को बीजेपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करना निश्चित किया गया था. इससे पहले ही अलग-अलग इलाके में बीजेपी विधायक से लेकर पार्षदों और पार्टी के बड़े नेताओं को उनके दफ्तर या घरों में नजरबंद कर दिया गया. जिसकी वजह से वे बीजेपी कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके.

विकासपुरी विधानसभा के आप विधायक महेंद्र यादव भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन सोमवार सुबह छह बजे ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर लिया. उनके दफ्तर और घर पर दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई. उन्हें अपने दफ्तर से कहीं जाने की इजाजत नहीं है. वह दिन भर अपने दफ्तर में ही मौजूद रहे. उनका कहना है कि यह मौलिक अधिकार का हनन है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी काम कर रही है लेकिन उसके विरोध में धरना प्रदर्शन करना उनका अधिकार है. लेकिन यहां पूरी तानाशाही चल रही है, मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है. विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि यह बीजेपी का डर है. काफी पहले से बीजेपी आम आदमी पार्टी से डर गई थी. कहा कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Agnipath Sceme: दिल्ली HC ने अग्निपथ स्कीम पर रोक लगाने से किया इनकार, सभी याचिकाएं खारिज

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी, बीजेपी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर भाजपा पर दबाव बनाना चाहती थी. लेकिन दिल्ली के अधिकतर विधानसभा इलाके में उनके विधायक, पार्षदों और बड़े नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. विकासपुरी के विधायक महेंद्र यादव ने नजरबंद किये जाने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia's arrest case: हिरासत से निकलते ही AAP नेताओं ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कही ये बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.