नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 4 महीने से वेतन और रिटायरमेंट के बाद भुगतान नहीं मिला है. जिसके चलते नाराज कर्मचारियों ने सिविक सेंटर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा, जिसके कारण घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.
सिविक कर्मचारियों ने निगम को साफ चेतवानी दी है कि अगर वेतन और भुगतान नहीं दिया, तो हम काम बंद कर देंगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमें यहां पर प्रदर्शन नहीं करने दिया गया. हमारा 4 महीने से वेतन नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा कि हमें मेयर द्वारा आश्वासन दिया गया था. मेयर ने कहा था कि सभी को इस महीने की 17 तारीख तक 2 महीने का वेतन और पेंशन मिल जाएगी, लेकिन वो अपने वादे से मुकर गए. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मेयर उनकी समस्याएं सुनने के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए उन्हें दोबारा प्रदर्शन करना पड़ रहा है.