नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम निक्की यादव हत्याकांड मामले में पांचों आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद डेड बॉडी को ठिकाने लगाने की साजिश पहले ही रची गई थी और यह साजिश पश्चिम विहार के एक नामी होटल के पास रची गई थी.
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार निक्की की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया गया था. वहीं साहिल का फोन पहले से बंद था, लेकिन जब डेड बॉडी को ठिकाने लगाने की योजना बनाने के लिए उनकी मुलाकात दोस्तों से हुई, तब उसने फोन को ऑन किया. इस दौरान जब निक्की के घर वालों की उससे बात नहीं हो पा रही थी, तब उसके पिता ने साहिल के फोन किया था. इस दौरान उसने निक्की के बारे में पूछे जाने पर अलग-अलग बहाने बनाए थे.
साहिल अपने भाई और दोस्तों के साथ निक्की को मारने के बाद उसकी डेड बॉडी को ठिकाने लगाने की रणनीति तैयार करने के लिए पश्चिम विहार में रेडिसन होटल के पास मिले. जब यह लोग मिले तो करीब आधे घंटे तक इनके बीच बातचीत हुई और उसी वक्त यह तय हुआ कि उसकी डेड बॉडी को ढाबे में रखें फ्रिज में रख दिया जाएगा और शादी के बाद ठिकाने लगाया जाएगा.
क्राइम ब्रांच सूत्रों से यह बात भी सामने आई है की हत्या के बाद जब यह लोग आपस में होटल के पास मिले तो कार में निक्की की लाश भी पड़ी हुई थी और बाकी 4 लोग दूसरे कार से आए थे. रास्ते में पुलिस के डर से साहिल के भाई और उसके दोस्त कार से आगे-आगे चल रहे थे और साहिल डेड बॉडी को लेकर पीछे-पीछे चल रहा था. इस दौरान जहां कोई पुलिस चेकिंग प्वाइंट दिखता तो वह रास्ता बदलवा देते थे. जब यह लोग अपने गांव स्थित खेत के बीच बने ढाबे पर पहुंचे, तब साहिल के पिता को यह बताया गया कि निक्की की हत्या कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: पिता को मालूम था किसने किया है मर्डर, हत्या की साजिश में शामिल था परिवार
इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि साहिल जब 9 और 10 फरवरी की रात निक्की से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित घर पहुंचा था, तो वह वहां पहुंचते ही अपना फोन बंद कर दिया था, ताकि मामले का खुलासा होने पर पुलिस को उसकी लोकेशन का पता नहीं चल सके. इस बीच आरोपी के घर वाले जानबूझकर निक्की के मोबाइल नंबर पर बार-बार फोन कर साहिल से बात कराने की बात कह रहे थे. मतलब साफ है, क्राइम ब्रांच की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, इस हत्याकांड से जुड़े और भी कई राज हटेंगे.
ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: हर रोज नए खुलासे, जानिए क्या है केस से जुड़ी नया अपडेट्स?