नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका मोड़ इलाके के पास रोड पर ट्रैफिक नियम का उलंघन करने के बाद ट्रैफिक पुलिस और विदेशी मूल के नाइजीरियन व्यक्ति की लड़ाई हो गई. जिसके बाद राहगीरों ने भी नाइजीरियन व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वाइरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
जानें क्या था मामला
दरअसल मामला उस वक़्त का है जब एक नाईजीरियन व्यक्ति बिना हेलमेट पहने द्वारका मोड़ के पास अपनी बाइक गलत दिशा में चल रहा था. जिसके बाद वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने चालान करने के लिए रोका, और गाड़ी के कागज मांगे. ऐसे में नाइजीरियन मूल के व्यकि ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
इस दौरान वहां बड़ी संख्या में राहगीर भी इकट्ठे हो गए और लोगों ने भी उसके साथ हाथापाई की. पूरी घटना का विडियो वाइरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.