नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए दिल्ली पुलिस और वूमेनाइट एनजीओ ने मिलकर आज 325 ड्राई राशन किट और 2500 सेनेटरी पैड का वितरण किया. राजौरी गार्डन एसएचओ अनिल शर्मा के अनुसार, वेस्ट दिल्ली के अंतर्गत आने वाले ऐसे कई इलाके हैं. जहां गरीब लोग टेंट लगाकर सड़क के किनारे ही रह रहे हैं. इन लोगों के पास जीवन यापन करने के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं है. ऐसे पुलिस और कई एनजीओ मिलकर लॉकडाउन के बाद से ही उनकी मदद कर रहे हैं.
महिलाओं को बांटे 2500 पैड
वहीं एनजीओ के फाउंडर हर्षित गुप्ता का कहना है उनका एनजीओ लॉकडाउन लागू होने के बाद से आज तक जरूरतमंद और गरीबों की सहायता के लिए रोजाना राशन किट वितरित कर रहा है. जिसमें आटा चावल तेल दाल आदि शामिल होते हैं. वहीं हर्षित के अनुसार उनकी संस्था महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड भी वितरित कर रही है. जो कि महिलाओं के लिए काफी एसेंशियल सामानों में से एक है. इसलिए आज उनकी संस्था महिलाओं को 2,500 सेनेटरी पैड्स बांटे.
लोगों ने किया धन्यवाद
वूमेनाइट एनजीओ इस मुश्किल दौर में इन महिलाओं की इतनी बड़ी मदद कर रही है. ऐसे में पुलिस और जरूरतमंद एनजीओं के लोगों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कर रहे हैं.