नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके की गलियों की हालत बद से बदतर हो गई हैं. लेकिन अभी तक इसको ठीक कराने को लेकर प्रशासन की आंख खुली नहीं है. आप देख सकते हैं कि किस तरह नालियों का पानी गलियों में बह रहा है. साथ ही उबड़ खाबड़ गलियों में आते-जाते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
शिकायतों के बाद नहीं हो रही कार्रवाई
लोगों के अनुसार गलियों और नालियों से संबंधित शिकायतों को कई बार स्थानीय विधायक और पार्षद के पास पहुंचाने के बाद भी इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
लोगों का कहना है कि जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से सड़क पर हमेशा धूल उड़ती रहती है और लोगों का चलना तक मुश्किल हो जाता है. सड़कें उबड़-खाबड़ होने की वजह से गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतें आती हैं. नालियों का पानी गलियों में आने के कारण पूरी गली में कीचड़ हो जाता है और जैसे ही गली से कोई बाइक निकलती है आते-जाते राहगीरों के कपड़ों पर कीचड़ के छींटे पड़ जाते हैं.