नई दिल्ली: राजधानी के नांगलोई विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दिन में कई-कई सभाओं का आयोजन किया जा रहा हैं. इसी के चलते आज पश्चिम विहार में भी सुबह से शाम तक कई जनसभाओं का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुमनलता शौकीन अपने पति मनोज शौकीन के साथ पहुंची और लोगों के बीच अपनी बात रखी और साथ ही साथ अपने लिए वोटों की अपील भी की.
सुबह से लेकर शाम तक कई कार्यक्रम
पूरी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार अपने चरम पर चल रहा है. हर पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जी-जान से जुटे हुए हैं. सुबह से लेकर शाम तक कई कार्यक्रम हो रहे हैं. क्योंकि इन्हीं कार्यक्रमों के जरिए प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंचते हैं. कभी बड़ी जनसभाएं तो कभी नुक्कड़ सभा और यहां तक की 1 दिन में कई-कई आरडब्ल्यूए की मीटिंग भी हो रही है.
भारतीय जनता पार्टी से नांगलोई जाट विधानसभा से प्रत्याशी सुमन लता शौकीन का दावा है कि उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोग भारतीय जनता पार्टी को जिताने का मन बना चुके हैं.
आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग
नांगलोई जट विधानसभा के पश्चिम विहार जीएच-14 में आज शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुमन शौकीन और उनके पति मनोज शौकीन आरडब्ल्यूए के साथ एक मीटिंग में पहुंचे . जहां लोगों ने उनका स्वागत किया. साथ ही हर किसी का कहना था कि वह इस बार नांगलोई विधानसभा से सुमन शौकीन को ही जिताना उनका मकसद हैं, क्योंकि वो महिला होने के नाते खास तौर पर महिलाओं के लिए काम करेंगी.
नागलोई में सुमन शौकीन को लोगों का समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन यह समर्थन 8 तारीख को वोटों में कितना तब्दील हो पाता है यह देखने वाली बात होगी जो कि आने वाली 11 फरवरी को साफ हो जाएगा.