नई दिल्ली: पुलिस लगातार लॉकडाउन का लोगों से पालन करवा रही है और काफी सतर्कता से काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में तड़के सुबह चार बजे शुरू होने वाली बाबा हरिदास नगर सब्जी मंडी में पुलिस तैनात है और लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है, जिससे सुबह-सुबह भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न करें.
लोगों को मास्क लगाने का निर्देश
पुलिस सोशल डिस्टेंस को लेकर किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है और समय-समय पर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए अनाउंसमेंट भी किए जा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को यह हिदायत भी दी जा रही है कि वह मंडी में खरीदारी करते समय अपने चेहरे पर मास्क लगा का रखें.
सोशल डिस्टेंसिंग की न हो अवहेलना
आप देख सकते हैं कि यह तस्वीरें जिसमें एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह की टीम तड़के सुबह मंडी में तैनात है. इस बात का ध्यान रख रही है कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना ना हो.