ETV Bharat / state

Hanuman Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव पर मुस्लिम बहुल इलाकों से निकली शोभायात्रा, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 5:24 PM IST

पुरानी दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए लोगों प्रसाद भी वितरित किया.

Muslim society welcomed procession
Muslim society welcomed procession
स्थानीय लोगों की बाइट

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कई जगह शोभायात्रा निकाली गई. पिछली साल जहांगीरपुरी की घटना को देखते हुए इस बार शोभायात्रा को लेकर केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की थी, जिसको देखते हुए शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. इसी क्रम में पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के बाड़ा हिंदूराव में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकली गई. इस दौरान जब शोभायात्रा मुस्लिम बहुल इलाकों से निकली तो मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश भी दिया.

इस दौरान लोगों ने कहा कि सदर बाजार में त्योहार चाहे कोई भी हो, यहां के लोग उसे मिलकर मनाते हैं. हमारे बीच कोई भेद भाव नहीं है और हम सभी शांति से त्योहार मनाते हैं. लोगों ने यह भी कहा कि यहां से उन्होंने 1 नहीं बल्कि 3 शोभायात्राओं का स्वागत किया और पिछली बार की घटना का कोई असर यहां नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2023: घर बैठे करें कनॉट पैलेस संकट मोचन के दर्शन, देखें आरती

गौरतलब है कि दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव विभिन्न इलाकों में शोभायात्रा और कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर दिल्ली के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों को तांता लगा रहा और लोगों ने बजरंग बली के सामनें अपना शीश नवाया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी मंदिर में पहुंचकर पूजन अर्चन किया और शोभायात्रा में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti Shobha Yatra: सरिता विहार में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

स्थानीय लोगों की बाइट

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कई जगह शोभायात्रा निकाली गई. पिछली साल जहांगीरपुरी की घटना को देखते हुए इस बार शोभायात्रा को लेकर केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की थी, जिसको देखते हुए शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. इसी क्रम में पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के बाड़ा हिंदूराव में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकली गई. इस दौरान जब शोभायात्रा मुस्लिम बहुल इलाकों से निकली तो मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश भी दिया.

इस दौरान लोगों ने कहा कि सदर बाजार में त्योहार चाहे कोई भी हो, यहां के लोग उसे मिलकर मनाते हैं. हमारे बीच कोई भेद भाव नहीं है और हम सभी शांति से त्योहार मनाते हैं. लोगों ने यह भी कहा कि यहां से उन्होंने 1 नहीं बल्कि 3 शोभायात्राओं का स्वागत किया और पिछली बार की घटना का कोई असर यहां नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2023: घर बैठे करें कनॉट पैलेस संकट मोचन के दर्शन, देखें आरती

गौरतलब है कि दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव विभिन्न इलाकों में शोभायात्रा और कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर दिल्ली के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों को तांता लगा रहा और लोगों ने बजरंग बली के सामनें अपना शीश नवाया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी मंदिर में पहुंचकर पूजन अर्चन किया और शोभायात्रा में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti Shobha Yatra: सरिता विहार में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.