नई दिल्ली : मोती नगर के आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल (Acharya Shree Bhikshu Hospital) में विधायक शिवचरण गोयल (moti nagar mla shivcharan goel ) ने प्रदूषण को बढ़ते देख हॉस्पिटल का जायजा लिया और मरीजों का हाल-चाल जाना. विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पूरे साल प्रदूषण पर काम किया, जिसके तहत कनॉट प्लेस में प्रदूषण को रोकने के लिए प्लांट भी लगाया गया, जिससे एक किलोमीटर तक प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है.
उन्होंने कहा कि इसके इलावा स्कूलों को बंद कर दिया गया है. रोड का काम बंद है और किसी तरह का भी कंस्ट्रक्शन भी नहीं हो रहा है. जरूरत पड़ने पर ऑड इवन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. अभी तो सभी विधानसभा में रेडलाइट ऑन गाड़ी ऑफ का मुहिम चल रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के डाबड़ी में युवती का मिला शव, चेहरा और प्राइवेट पार्ट जलाया