नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा से लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने टीसी ब्लॉक न्यू मोती नगर में पानी के पीने की पाइप लाइन का उद्घाटन नारियल अर्पण करके किया गया. जिसमें पूर्व पार्षद राकेश जोशी ने विधायक जी का माला व टिका लगाकर उनका स्वागत किया. 10 लाख की लागत से पानी की पाइपलाइन का कार्य किया जा रहा है.
2 महीने के अंदर कार्य पूरा हो जायेगा
टीसी ब्लॉक न्यू मोती नगर क्षेत्र में पीने के पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया. वहीं विधायक गोयल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि AAP पार्टी पहले भी क्षेत्र में कई तरह के कार्य जैसे साफ-सफाई, पीने का साफ पानी के कार्यक्रम करती रहती है. क्षेत्र में पानी के ट्यूबवेल, शौचालय, वाई-फाई, नालियां जैसे कार्य किए जा चुके हैं और आने वाले समय में भी कई तरह के विकास योजना दिल्ली सरकार की तरफ से होना बाकि है.
ये भी पढ़ें:-चौहान बांगर वार्ड उपचुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, कहा- मजबूती से लड़ेंगे चुनाव
क्षेत्र में कुछ जगह पर पीने के पानी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद मामला विधायक के संज्ञान में आते ही उन्होंने जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दे कर इस कार्य को जल्द पूरा करने को कहां. पानी की पाइपलाइन बिछ जाने से क्षेत्र के हजारों परिवारों को पानी उपलब्ध हो सकेगा.