ETV Bharat / state

मोती नगर: MLA शिव चरण गोयल ने दमकल केंद्र में किया जिम का उद्घाटन

'आप' विधायक शिव चरण गोयल ने मोती नगर के दमकल केंद्र में जिम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हम अपना सौभाग्य समझते हैं कि हमें दमकल कर्मियों के लिए काम करने का मौका मिल रहा है.

Moti Nagar fire station gym
विधायक शिव चरण गोयल
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: मोती नगर के दमकल केंद्र में 'आप' विधायक शिव चरण गोयल ने जिम का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां कई दमकल कर्मी उपस्थित रहे. विधायक ने दमकल कर्मियों से ही रिबन कटवाकर जिम का उद्घाटन करवाया.

विधायक शिव चरण गोयल ने जिम का उद्घाटन किया

विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि दमकल कर्मी दिन-रात हमारी सेवा में समर्पित रहते हैं. वो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाते हैं. ऐसे में हम नेताओं का भी फर्ज है कि इनकी सेहत का ख्याल रखा जाए.

उन्होंने बताया-

2 महीने पहले मैं ऑफिसर से मिला था. इन्होंने कहा कि हमारे यहां बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जिम लगाना है. उसी समय से तैयारी शुरू हो गई थी और अब ये बनकर तैयार हो गया है.

विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि अभी महिलाओं ने एक और मांग रखी है. यहां बैंच और बच्चों के लिए झूले लगाने की मांग की गई है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. हम अपना सौभाग्य समझते हैं कि हमें दमकल कर्मियों और उनके परिवारों के लिए काम करने का मौका मिला है.

नई दिल्ली: मोती नगर के दमकल केंद्र में 'आप' विधायक शिव चरण गोयल ने जिम का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां कई दमकल कर्मी उपस्थित रहे. विधायक ने दमकल कर्मियों से ही रिबन कटवाकर जिम का उद्घाटन करवाया.

विधायक शिव चरण गोयल ने जिम का उद्घाटन किया

विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि दमकल कर्मी दिन-रात हमारी सेवा में समर्पित रहते हैं. वो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाते हैं. ऐसे में हम नेताओं का भी फर्ज है कि इनकी सेहत का ख्याल रखा जाए.

उन्होंने बताया-

2 महीने पहले मैं ऑफिसर से मिला था. इन्होंने कहा कि हमारे यहां बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जिम लगाना है. उसी समय से तैयारी शुरू हो गई थी और अब ये बनकर तैयार हो गया है.

विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि अभी महिलाओं ने एक और मांग रखी है. यहां बैंच और बच्चों के लिए झूले लगाने की मांग की गई है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. हम अपना सौभाग्य समझते हैं कि हमें दमकल कर्मियों और उनके परिवारों के लिए काम करने का मौका मिला है.

Intro:सेकड़ो दमकल कर्मियों उपस्थित रहे सबसे बड़ी बात यह है कि विधायक ने दमकल कर्मियों के द्वारा ही रिबन व नारियल फोर कर उद्घघाटन करवा गया Body:एंकर.....मोती नगर के दमकल केंद्र में विधायक द्वारा जिम का रिबन व नारियल फोर कर उद्घाटन किया गया सेकड़ो दमकल कर्मियों उपस्थित रहे सबसे बड़ी बात यह है कि विधायक ने दमकल कर्मियों के द्वारा ही रिबन व नारियल फोर कर उद्घघाटन करवा गया
दमकल कर्मियों जिस तरहा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाते है वह देखने लायक है हम चाहते है कि हमारा फर्ज है इनकी सेहत का खयाल रखें

वीओ.... यह पूरी छेत्र की सेवा करते है और दिन रात लगे रहते है जब में ऑफिसर मिला इन्होंने कहा कि हमारे यहाँ बच्चों, महिलाओं, व बुजुर्ग के लिए जिम लगाना है 2 महीने पहले कहा गया था कि अब तयार होगया है आज आप भी देख रहे है कि उद्घघाटन किया गया औऱ महिलाओं ने कहा कि हमारे यहाँ बच्चों के खलने केलिए झूला व बेंच चाहिए विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि हम जल्द से जल्द आप का काम होजाएगा ऑफिसर दिल्ली की दिनों रात सेवा करते हमे आपने आप को सौभाग्य समझ ते है कि इन ऑफिसर लोगों का काम करने का मौका मिला है

वाईट....…शिव चरण गोयल
विधायक मोती नगरConclusion:दमकल कर्मियों जिस तरहा अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाते है वह देखने लायक है हम चाहते है कि हमारा फर्ज है इनकी सेहत का खयाल रखें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.