नई दिल्ली: सुभाष नगर में बीती रात अचानक गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई. गोलीबारी की घटना एक दफ्तर के ऊपर हुई जहां स्कूटी सवार दो बदमाशों ने आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. हालांकि घटना के वक्त दफ्तर में कोई मौजूद नहीं था.
जिस जगह पर गोली चलाने की वारदात हुई है उसी जगह पर पिछले साल चेतराम सब्जी मंडी के प्रधान अजय चौधरी और उनके भाई जसपाल पर गोली चलाई गई थी. जिसमें अजय चौधरी की मौत हो गई थी. तब इस घटना में सलमान त्यागी गिरोह का नाम सामने आया था. बाद में गिरोह के बदमाश पकड़े भी गए थे. बीती रात घटना के दौरान जिस ऑफिस पर गोली चलाई गयी, उसके ठीक नीचे चिकन शॉप है जहां घटना के वक्त लोग मौजूद थे. गोलियों की आवाज सुनकर दुकान को बंद कर दिया गया. आसपास के सभी दुकानदारों ने भी अपनी दुकान का शटर बंद कर दिया. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नाम के व्यक्ति के दफ्तर पर यह गोली चलाई गई है. हालांकि गोली चलाने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना से अजय चौधरी के भाई जसपाल चौधरी भी डरा हुआ है. उसका सफतौर पर कहना है कि इस गोलीबारी का संबंध उनके भाई की हत्या से भी हो सकती है. क्योंकि उसके मौत की तारीख 21 सितंबर को है और अपराधी शायद उसे भी डराना चाहते हो. गोलीबारी की घटना के वक्त वह भी पास में ही मौजूद थे और घटना के बाद वहां से निकल गए.
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. ताकि बदमाशों का कुछ सुराग पता चल सके. हालांकि गोलीबारी की एक और घटना इसी इलाके में हुई थी. वहां भी एक ऑफिस पर गोली चलाई गई लेकिन उस घटना की पुष्टि पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से नहीं की गई है.
यह भा पढ़ें- Noida crime: नोएडा एलिवेटेड रोड पर युवक के साथ मारपीट, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश