नई दिल्ली: राजधानी में अपराधियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में शनिवार रात कार सवार बदमाशों ने दो दुकानदारों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. अभी तक घटना की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके के अंतर्गत ज्वालापुरी कैंप नंबर 4 में शनिवार रात कर से आए बदमाशों ने अचानक दो दुकानदारों पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए. हमलावरों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल दुकानदारों को पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और छानबींन में जुट गई.
पुलिस को अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वारदात के पीछे असल वजह क्या थी ? पुलिस घायल दुकानदारों की हालत सामान्य होने का इंतजार कर रही है जिससे कि उनसे पूछताछ के बाद स्थिति साफ हो सके.
पुलिस टीम दुकान के आसपास और मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है. जिससे कि उनकी गाड़ी के नंबर से बदमाशों को लेकर कोई सुराग हाथ लग सके. लेकिन जिस तरह से भीड़ भाड़ बाजार में दुकानदारों पर हमला हुआ उससे लोग दहशत में हैं और पुलिस के प्रति नाराजगी जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: जहांगीरपुरी में व्यक्ति ने सास-ससुर और पत्नी पर चाकू से किया हमला, घायलों का इलाज जारी
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: पानी को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी पर किया चाकू से हमला, युवक की हालत गंभीर