नई दिल्ली: पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में नशीला पदार्थ सुंघाकर एक युवक से अज्ञात बदमाश ने बाइक, मोबाइल, नगदी लूट लिए और मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद होश में आने पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल मामला दर्ज कर पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस जांच कर रही है.
राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब अपराधी लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए नशीले पदार्थों का प्रयोग करने लगे हैं. बदमाश सरेआम लोगों को बेहोश कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
ताजा मामला आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट इलाके का है. जहां एक युवक ने बाइक सवार को बेहोश कर उसकी बाइक, फोन के साथ-साथ नगदी लूट ली और फरार हो गया. वहीं कुछ देर बाद होश में आने पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
नशीला पदार्थ सूंघा कर किया बेहोश
जानकारी के मुताबिक विष्णु गार्डन इलाके में रहने वाले अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि वारदात के वक्त वो अपनी बाइक में मीरा बाग पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर नाले की तरफ से घर की तरफ आ रहा था.
एक युवक ने आशोक को रुकने का ईशारा किया. जैसे ही उसने बाइक रोकी, अचानक युवक ने उसके चेहरे पर रुमाल फिरा दिया. जब अशोक को होश आया, वो फुटपाथ पर बैठा हुआ था. उसके सिर में काफी दर्द हो रहा था. बाइक और उसकी जेब में रखा मोबाइल फोन और नकदी गायब थी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
उसने आसपास अपनी बाइक और उस युवक को तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन आरोपी उसे कहीं नहीं मिला. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी. फिलहाल पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस ने पीडित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.