नई दिल्ली: ब्लू लाइन मेट्रो के तहत द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के रूट पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच होने वाला मेंटेनेंस वर्क 13 नवंबर को होगा. (Metro service will be affected on Blue Line) इसलिए 13 नवंबर की सुबह 7 बजे तक रमेश नगर मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन तक की सेवा बाधित रहेगी. यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल की तरफ से जारी किया गया है.
ब्लू लाइन रूट के मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के बीच मेंटेनेंस के काम की शुरुआत 13 नवंबर को होगी. इस वजह से रमेश नगर मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर सेक्शन पर सुबह 7 बजे तक मेट्रो सेवा रद्द रहेगी. इस दौरान मोती नगर मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेगा. मेट्रो से मिली जानकारी के अनुसार बाकी स्टेशनों पर सेवा पहले की तरह ही बहाल रहेगी.
13 तारीख को द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा जाने वाली रूट पर मेट्रो का परिचालन द्वारका सेक्टर 21 से रमेश नगर तक होगी और फिर कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Noida Electronic City metro station) और वैशाली तक सेवा बहाल रहेगी. हालांकि 7 बजे के बाद स्टेशनों पर भी सेवा पहले की तरह बहाल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 12 नवंबर से शुरू होगी लोक अदालत, लंबित मामलों का होगा निपटारा
हालांकि इस दौरान रमेश नगर और कीर्ति नगर के बीच मेट्रो यात्रियों के लिए मेट्रो की तरफ से फ्री फीडर बस सेवा का इंतजाम किया गया है. मेट्रो की तरफ से मिली जानकारी में यह कहा गया है कि इस दिन यात्रा करने वाले अपना रूट इस हिसाब से तय कर लें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप