नई दिल्ली: राजधानी के दंगल में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्र की तरफ से कई केंद्रीय मंत्री के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के मैदान में उतरे हैं. महरौली विधानसभा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे और महरौली से बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम खत्री के लिए वोटों की अपील की और शाहीन बाग के प्रोटेस्ट को कहा कि वहां तो ड्रामा हो रहा है. साथ ही दिल्ली के सीएम पर भी जमकर हमला बोला.
शाहीन बाग में हो रहा है ड्रामा
सैकड़ों की संख्या में यह भीड़ बीजेपी के समर्थन में और अपने क्षेत्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री की बातों को सुनने के लिए यहां जमा हुई है. महरौली विधानसभा के गढ़वाल कॉलोनी में हजारों की संख्या में उत्तराखंड के लोग सालों से रहते हैं. वह लोग रहने वाले तो उत्तराखंड के हैं लेकिन वोटर दिल्ली के है.
लिहाजा अपने उत्तराखंडी भाईयों को बीजेपी के लिए वोट डालने की अपील के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खुद यहां पहुंचे थे. उन्होंने गढ़वाली भाषा में अपने लोगों को बीजेपी को वोट करने की अपील की. साथ ही साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खरी-खोटी सुनाई. शाहीन बाग में जो प्रोटेस्टर बैठे हैं उनके लिए उन्होने कहा कि वहां तो बस ड्रामा हो रहा है.
महरौली विधानसभा से इकलौती महिला प्रत्याशी
महरौली विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी कुसुम खत्री यहां की इकलौती महिला प्रत्याशी है. गढ़वाल इलाके में एक परंपरा है कि वह अपने अतिथि का खूब सम्मान करते हैं. बीजेपी के उम्मीदवार यह वोट मांगने तो जरूर आई थी लेकिन गढ़वाली लोगों की मेहमान नवाजी ऐसी थी कि उन्होंने प्रत्याशी को अपने पारंपरिक पोशाक को पहना कर उन्हें सम्मानित किया.
वोटरों से इस सम्मान को पाकर उम्मीदवार गदगद हो गई. उन्हें पूरा भरोसा है जो लोग इन्हें इतना सम्मान दे रहे हैं आने वाले चुनाव में वह लोग इन्हें जमकर वोट देंगे.