नई दिल्ली: नगर निगम उपचुनाव में काउंटिंग प्रक्रिया जारी है. सुबह साढ़े 8 बजे से ही शुरू हुए रुझानों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भाजपा को मात देती दिख रही है. हालांकि ये अभी पहले और दूसरे राउंड के ही रुझान है, लेकिन इनमें भी लीड कैंडिडेट के वोटों का अंतर रनरप से बहुत ज्यादा है.
शुरुआती रुझानों में त्रिलोकपुरी सीट से आम आदमी पार्टी के विजय कुमार करीब 1600 वोट से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के ओम प्रकाश है. कल्याणपुर सीट से आम आदमी पार्टी के धीरेंद्र कुमार करीब 2700 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां भी दूसरे नंबर पर भाजपा है. हालांकि चौहान बांगर की सीट पर भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को ही मात देकर कांग्रेस के चौधरी जुबैर अहमद 4147 वोट से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली MCD उपचुनाव: मतगणना शुरू, 3 पर AAP और 1 पर कांग्रेस आगे
उधर रोहिणी और शालीमार बाग़ दोनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं. रोहिणी से आम आदमी पार्टी केराम चंदर 1295 वोट से आगे चल रहे हैं, तो वहीं शालीमार बाग से भी आम आदमी पार्टी कि सुनीता मिश्रा 954 वोट से आगे चल रही है.
ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनावः इंतजार की घड़ियां समाप्त, आज मतगणना
दोनों ही जगह दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. ये अभी शुरुआती रुझान है और हर सीट पर अभी तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. 12बजे से पहले ही यहाँ जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है.