नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पश्चिमी दिल्ली प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ पर उनके बेटे की ओर से 6 करोड़ रुपए में टिकट खरीदने के आरोपों को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हेडलाइन के लिए बीजेपी ने ऐसा किया.
सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान जब मनीष सिसोदिया से जाखड़ मामले को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर तो बलबीर जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं और अपनी बात रख चुके हैं.
'हेडलाइन के लिए बीजेपी ने ये कराया'
सिसोदिया ने कहा कि इसका एकमात्र मकसद है, टीवी पर कुछ चैनल हेडलाइन चला सकें कि आम आदमी पार्टी का टिकट 6 करोड़ में बिका, उसके बाद क्वेश्चन मार्क. सिसोदिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जाखड़ के बेटे का इस्तेमाल हेड लाइन चलाने के लिए बीजेपी किया है.
सिसोदिया ने ये भी कहा कि कैंडिडेट कह रहा है कि उसने पैसे नहीं दिए, पार्टी कह रही है कि उसने पैसे नहीं लिए, फिर कोई तीसरा आदमी आकर कह रहा है कि एक करोड़ में टिकट खरीदा. उन्होंने कहा कि, क्या इस पर भरोसा किया जा सकता है?
बलबीर जाखड़ के बेटे ने लगाया आरोप
गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरोप लगाया था कि उनके पिता ने 6 करोड़ रुपए में आम आदमी पार्टी का टिकट खरीदा.
हालांकि बलवीर सिंह जाखड़ ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आरोप को सिरे से नकार दिया और कहा कि जन्म के बाद से ही वो मुझसे अलग रहता है.