नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से ऑपरेशन कवच अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत शहर भर में अवैध हथियार रखने, चोरी करने, मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में करीब 1,224 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय भाटिया ने दिल्ली पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस अभियान के बारे में जानकारी दी है.
अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए टीमों का गठन: दिल्ली क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने बताया कि दिल्ली में पुलिस अलग-अलग जगह पर भर्ती आपराधिक मामलों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग ऑपरेशन कवच के तहत कार्रवाई कर रही थी. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. इसके तहत 150 टीमें बनाकर 874 स्थानों पर यह अभियान चलाया गया. छापेमारी में 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है. इस अभियान के तहत 2000 लोगों को पकड़ा गया था. इसमें से 1224 लोगों को हिरासत में लिया गया.
कवच अभियान के तहत सैंकड़ों गिरफ्तार: दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 203 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 202 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई. इस दौरान 244 बीयर के डिब्बे और 198.75 लीटर अवैध शराब जब्त की गई. वहीं 34,420 रुपये नकद, 20 ग्राम की एक सोने की चेन, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी और एक टेंप्पों भी जब्त किया गया है. इसके अलावा आर्म्स एक्ट में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें छह देशी पिस्तौल, 9 जिंदा कारतूस और आठ चाकू बरामद किए गए हैं.
Delhi: DCP crime Bhisham Singh says, " this was the sixth operation "kavach," and we have slightly modified it. initially, we designed operation kavach to target narcotic offenders, but now, based on the requirements and the good results we observed..." pic.twitter.com/flxUqQWFtb
— IANS (@ians_india) November 14, 2024
'कवच' अभियान की शुरूआतः 'कवच' एक ऐसा अभियान है, जिसे दिल्ली पुलिस समय-समय पर अपने क्षेत्रों में अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाती है. यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस की ओर से स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच द्वारा मिलकर की जाती है. संजय भाटिया ने बताया कि यह अभियान मंगलवार रात को शुरू किया गया और 24 घंटे से अधिक समय तक चला.