नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में मंगलवार को कैब के अंदर संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति मृत पाया गया. शव मिलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि शव गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के बाहर खड़ी कार की पिछली सीट पर पड़ा था. कार पर हरियाणा का नंबर था. मृतक की पहचान चंचल पार्क इलाके के रहने वाले हरकेश के रूप में हुई है, जो कि 16 दिसंबर से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रणहौला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी.
डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, एक राहगीर ने पुलिस को फन पर कार में लाश मिलने की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कार अंदर से लॉक थी और चाबी भी अंदर थी. उन्होंने कहा अपराध और फॉरेंसिक टीम ने कार का निरीक्षण किया है. मृतक की पहचान उसके पड़ोसी ने की. शव को संरक्षण के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: ऑनर किलिंग में दो भाइयों ने की बहन की हत्या, लाश की तलाश में जुटी पुलिस और NDRF
जानकारी के अनुसार शव तीन दिन पहले की है. उसकी मौत कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा. भीड़-भाड़ वाली जगह होने के बावजूद किसी की नजर कार के अंदर शव पर नहीं पड़ी. फिलहाल पुलिस मृतक के घरवालों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि मृतक का घर में किसी से किसी बात को लेकर झगड़ा तो नहीं हुआ था. साथ ही उसकी किसी से रंजिश या दुश्मनी तो नहीं थी.
यह भी पढ़ें- युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, कंबल में लिपटा हुआ मिला शव