नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में शनिवार शाम को हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर फूल लगाने के लिए माली को बुलाया था. माली, छत के ऊपर से जा रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. वह हाईटेंशन तार की चपेट में कैसे आया. यह पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जलील के रूप में हुई है. वह पौधे बेचने का काम करता था. रघुबीर नगर इलाके में बंसीलाल नाम के व्यक्ति ने अपने घर की छत पर रखे गमले में पौधे लगाने के लिए जलील को बुलाया था. जब शनिवार शाम जलील उसके छत पर गमले में पौधा लगा रहा था, उससे पहले ही वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जोरदार धमाका हुआ और जलील के शरीर में आग लग गई. इस बीच छत पर मौजूद बंसीलाल की बेटी ने जलील को बचाने की कोशिश की. इसकी वजह से वह भी हाईटेंशन तार और आग की चपेट में आ गई.
दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जलील को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बंसीलाल की बेटी 50 फीसदी से अधिक जलने की बात बताई गई है. पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. आखिर तार की चपेट में जलील कैसे आया. क्या वह मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था या उसके हाथ में लोहे का कोई सामान था, जिसकी वजह से हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. रघुवीर नगर, उत्तम नगर, बिंदापुरके जैसे कई इलाकों में हाईटेंशन तार लोगों की छत के ऊपर से निकलती है. जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
ये भी पढ़ें: हाई टेंशन वायर से परेशान लोग कर रहे हटाने की मांग