ETV Bharat / state

देसी कट्टे से देते थे रॉबरी की वारदात को अंजाम, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी - दिल्ली में क्राइम न्यूज

देसी कट्टे से डराकर दिल्ली की सड़कों पर रॉबरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को पुलिस ने हथकड़ियां पहनाई. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चौंकाने वाली चीजें मिली हैं.

देसी कट्टे से देते थे रॉबरी की वारदात को अंजाम
देसी कट्टे से देते थे रॉबरी की वारदात को अंजाम
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: मादीपुर चौकी पुलिस ने दो शातिर रॉबर जो स्नेचिंग की वारदातों को भी अंजाम देते थे उन्हें गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, आठ मोबाइल फोन, दो स्कूटी और सिम भी बरामद की है.

वेस्ट जिले के DCP घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च को मादीपुर चौकी में तैनात कांस्टेबल होशियार, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल भूपेंदर इलाके में गाड़ियों की चेकिंग और पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, तभी टीम ने स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवकों को देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने की बजाए वहां से भागने लगे. तभी वहां पर मौजूद पुलिस वालों ने इन दोनों को पकड़ लिया. दोनों की पहचान रामनारायण और नितिन के तौर पर हुई है. पुलिस ने उनकी तलाशी में उनके पास से देसी कट्टा, दो कारतूस, आठ मोबाइल फोन, दो स्कूटी और 7 सिम कार्ड बरामद किए. इसके अलावा स्कूटी के नकली नंबर प्लेट के साथ-साथ कुछ कैश भी बरामद किया.

देसी कट्टे से देते थे रॉबरी की वारदात को अंजाम

DCP से मिली जानकारी के अनुसार रामनारायण पर पूर्व में ही रॉबरी, स्नैचिंग, थेफ्ट और आर्म्स एक्ट के 34 मामले दर्ज हैं, जबकि उसका साथी चोरी के दो मामलों में आरोपी है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में राम नारायण ने पुलिस को बताया कि उसने यह पिस्टल और कारतूस बेगमपुर इलाके से किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा और वह इसका इस्तेमाल अलग-अलग इलाकों में स्नैचिंग और रॉबरी के दौरान लोगों को डराने के लिए करता था.

ये भी पढ़ें: मादीपुर पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो नाबालिग सहित तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: मादीपुर चौकी पुलिस ने दो शातिर रॉबर जो स्नेचिंग की वारदातों को भी अंजाम देते थे उन्हें गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, आठ मोबाइल फोन, दो स्कूटी और सिम भी बरामद की है.

वेस्ट जिले के DCP घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च को मादीपुर चौकी में तैनात कांस्टेबल होशियार, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल भूपेंदर इलाके में गाड़ियों की चेकिंग और पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, तभी टीम ने स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवकों को देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने की बजाए वहां से भागने लगे. तभी वहां पर मौजूद पुलिस वालों ने इन दोनों को पकड़ लिया. दोनों की पहचान रामनारायण और नितिन के तौर पर हुई है. पुलिस ने उनकी तलाशी में उनके पास से देसी कट्टा, दो कारतूस, आठ मोबाइल फोन, दो स्कूटी और 7 सिम कार्ड बरामद किए. इसके अलावा स्कूटी के नकली नंबर प्लेट के साथ-साथ कुछ कैश भी बरामद किया.

देसी कट्टे से देते थे रॉबरी की वारदात को अंजाम

DCP से मिली जानकारी के अनुसार रामनारायण पर पूर्व में ही रॉबरी, स्नैचिंग, थेफ्ट और आर्म्स एक्ट के 34 मामले दर्ज हैं, जबकि उसका साथी चोरी के दो मामलों में आरोपी है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में राम नारायण ने पुलिस को बताया कि उसने यह पिस्टल और कारतूस बेगमपुर इलाके से किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा और वह इसका इस्तेमाल अलग-अलग इलाकों में स्नैचिंग और रॉबरी के दौरान लोगों को डराने के लिए करता था.

ये भी पढ़ें: मादीपुर पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो नाबालिग सहित तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.