नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में लव-कुश रामलीला कमेटी की ओर से रोजाना गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. जिससे इस इलाके में कोई भी व्यक्ति और परिवार लॉकडाउन के बीच भूखा ना रहे.
रोजाना 5 हजार से अधिक लोगों को खिलाया जाता है खाना
लव-कुश रामलीला कमेटी रोजाना करीब 5000 लोगों के लिए सुबह से शाम तक खाना तैयार करती है. इसे जरूरतमंद लोगों में बांटा जाता है. यहां दूर-दूर तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाना लेने के लिए लाइन में लगते हैं. ये सभी अपना नंबर आने पर आराम से खाना लेकर भरपेट खाना खाते हैं. इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों की ओर से उन गरीब परिवारों के घरों तक भी खाना पहुंचाया जा रहा है, जो लॉकडाउन के कारण अपने घर से बाहर निकल कर खाना लेने नहीं आ सकते.
अलग-अलग कमेटी 12 हजार लोगों को खिला रही है खाना
जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने बताया कि उनके इलाके में अलग-अलग कमेटियों की ओर से रोजाना 12 हजार से अधिक लोगों को खाना बांटा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अपने इलाके में 5000 से अधिक मजदूरों को सूखा राशन भी बांटा है. जिससे वो लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहकर भी खाना बना सकें. राजेश ऋषि ने बताया कि जनकपुरी में जहां भी खाने की कमी नजर आ रही है. वो उस जगह पर जरूरत के अनुसार खाना उपलब्ध करवा रहे हैं.