नई दिल्ली: दीपावली से पहले धनतेरस पर खरीदारी करने काफी संख्या में लोग निकलते हैं. इस वजह से कई इलाकों में जाम के हालात बन जाते हैं. वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में डेढ़ से दो किलोमीटर का लंबा जाम (Traffic jam in Delhi on Dhanteras) लगा हुआ है, जिसमें फंसे लोग परेशान है.
त्योहारों के इस मौसम में लोग खुशियों से सराबोर रहते हैं. लेकिन जब लोग इसी त्योहार से जुड़ी खरीदारी करने सड़कों पर निकलते हैं, तो उन्हें जाम की समस्या से भी दुष्वार होना पड़ता है. वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में सड़क पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है.
कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से मायापुरी चौक रिंग रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दूसरी सड़क जो मायापुरी रिंग रोड से कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन की तरफ जाती है वो सड़क बिल्कुल खाली पड़ी हुई है. दूसरी तरफ से आने वाली सड़कों पर गाड़ियों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. भारी सांख्य में गाड़ियां सड़कों पर है और काफी दूर तक गाड़ियां कतार में रुकी हुई हैं. सड़क से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि त्योहारों के समय यह हालात तो रोज ही रहते हैं, लेकिन आज कुछ अधिक जाम है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले रास्ते पर भीषण जाम
कोई आधे घंटे से इस ट्रैफिक में फंसा हुआ है तो कोई डेढ़ से 2 घंटे से फंसा हुआ है. गाड़ियां थोड़ी-थोड़ी सरकती है तो लोगों को एक उम्मीद जगती है कि शायद जाम खुल गया, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं और लोग परेशान हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप