नई दिल्ली: लॉकडाउन में दुकानदार चोरी-छिपे शटर खोलकर कस्टमर को दुकान में घुसाकर दुकानदारी कर रहे हैं. इससे वह अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली की सबसे पुरानी और घनी आबादी वाले तिलक नगर मार्किट में पुलिस और शॉपकीपर की तालमेल से लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाया जा रहा है.
लॉकडाउन की गाइडलाइन का हो रहा पालन
तिलक नगर मार्केट में लॉकडाउन के दौरान हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां के शॉपकीपर लॉकडाउन और डीडीएमए कि गाइडलाइन का पालन करते हुए मार्केट को पूरी तरह बंद करने में कामयाब रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें-कब आएगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, ट्रायल में ही लग सकते हैं 1 साल!
पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल
लॉकडाउन को सख्त और कारगर तरीके से लागू कराने का श्रेय पुलिस और यहां के लोगों को जाता है. तिलक नगर के एसएचओ सुनील कुमार का मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए के साथ बेहतरीन कॉर्डिनेशन की वजह से लोग घरों में ही रह रहे हैं.
मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी एसएचओ तिलक नगर लगातार उन लोगों के संपर्क में हैं. किसी तरह की समस्या होने पर बात करते हैं. हम लोगों की सुरक्षा के लिए ही लॉकडाउन लगाया गया है, इसलिए घरों में ही रह रहे हैं.दुकानदारों का कहना है कि पुलिस और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के लगातार प्रयास से लाखों की भीड़ भाड़ वाला मार्केट लॉकडाउन में पूरी तरह बंद है.