नई दिल्ली: हरि नगर विधानसभा के सुभाष नगर इलाके में एमसीडी चुनाव से पहले मल्टी लेवल पार्किंग और कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया था. उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल ने किया था, जिसमें बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा सहित अन्य बीजेपी नेता भी शामिल हुए थे. चुनाव बीत जाने के बावजूद अभी आम लोगों के लिए इस मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत नहीं हुई है.
इस पार्किंग के गेट पर ताला लटका है, जिससे आसपास रहने वाले लोग बेहद निराश हैं. उनकी नाराजगी उन लोगों से है, जिन्होंने आनन-फानन में इस मल्टी लेवल पार्किंग और कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन करवाया.
लोगों का कहना है कि जब काम पूरा नहीं हुआ था तो पार्किंग के उद्घाटन का औचित्य क्या है और इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई गई. आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार लोगों को मजबूरी में घर के बाहर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है और कई बार तो गाड़ियां चोरी भी होती है. ऐसे में अगर यह पार्किंग शुरू हो जाती तो लोगों को सुविधाएं मिलती, लेकिन जल्दबाजी में चुनाव को देखते हुए इसका उद्घाटन कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: 'आप' की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोले केजरीवाल- हर गरीब आदमी को बनाना चाहता हूं अमीर
वहीं, आप नेता साफ तौर पर इससे चुनावी उद्घाटन मान रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी ने चुनाव में इसका श्रेय लेकर जीतने के उद्देश्य से इस मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन करने में जल्दबाजी दिखाई. जब कि काम पूरा नहीं हुआ था और अभी भी काफी कुछ काम बचा है.
इसे पूरा करने में 2 से 3 महीने का वक्त लग सकता है. साथ ही आप नेता इस बात को लेकर भी सवाल उठा रहे कि उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली के एलजी और अन्य बीजेपी नेताओं को तो बुलाया गया, लेकिन इस पार्किंग की आधारशिला रखने के वक्त इलाके के बीजेपी विधायक हरशरण सिंह बल्ली जो अब आम आदमी पार्टी में हैं, उन्हें नहीं बुलाया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप