नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बिंदापुर थाना इलाके में युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर के सामने ही उसके चार वर्षीय बेटे को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या से पहले उसने बच्चे को कई बार सीढ़ियों पर पटका और उसकी जमकर पिटाई भी की. आरोपियों ने सीढ़ियों से गिरकर बच्चे की मौत होने की बात पड़ोसियों को बताई और उसके शव दफना दिया.
हालांकि, एक पड़ोसी को दंपति की गतिविधि संदिग्ध लगी और उसने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. वारदात बीती 23 अप्रैल की है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों के पड़ोसी और मासूम के नाना के बयानों में विरोधाभास नजर आया. इसके बाद बिंदापुर थाना पुलिस ने कब्र से शव निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया, जिसमें हत्या की बात सामने आई.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, उत्तम नगर में रहने वाली कोमल की शादी विकास चौधरी नाम के शख्स से हुई थी. इस शादी से कोमल को एक बेटा हुआ था. बेटे के जन्म के करीब ढाई साल बाद कोमल ने विकास को छोड़ दिया और ओम विहार एक्टेंशन, उत्तम नगर में रवि नाम के युवक के साथ बिना शादी किए ही रहने लगी. दोनों करीब डेढ़ साल से एक साथ रह रहे थे.
बच्चा पसंद नहीं था तो हत्या कर दी
रवि बच्चे को शुरू से ही अपने साथ नहीं रखना चाहता था, जबकि कोमल का पहला पति भी बच्चे को अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं था. इस बात से नाराज होकर रवि ने बच्चे की पिटाई कर दी. इस दौरान कोमल भी वहीं मौजूद थी. आरोपी ने बच्चे का सिर कई बार दीवार पर पटका और फिर उसका गला दबा दिया. हत्या के बाद आरोपियों ने सीढ़ियों से गिरने की बात कहकर पड़ोसियों को बुला लिया और वजीराबाद में बच्चे का शव दफनाकर फरार हो गए.