ETV Bharat / state

Sukesh's jail change case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल बदलने को लेकर लिखी थी चिट्ठी, एलजी ने पत्र को गृह मंत्रालय भेजा - delhi news

Sukesh wrote letter regarding change of jail: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी जान का खतरा बताते हुए जेल बदलने को लेकर एलजी वीके सक्सेना को जुलाई 2023 में पत्र लिखा था. एलजी अब उस पत्र को भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भेज दिया है.

Sukesh letter sent to Home Ministry
Sukesh letter sent to Home Ministry
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को इसी साल जुलाई में एक चिट्ठी लिखी थी. उस पत्र के माध्यम से उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए जेल बदलने की मांग की थी. अब उस पत्र को उपराज्यपाल कार्यालय ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भेज दिया है.

एलजी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को यह आवेदन दिया था. उसने कहा था कि उसकी जेल को दिल्ली से शिफ्ट कर दिया जाए. सुकेश ने उस पत्र के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे जान का खतरा बताया था. उसने कहा था कि दिनेश मुखिया द्वारा यह धमकी मिली है कि उसे खाने में जहर मिलाकर मार दिया जाएगा. उसके बाद उसने जेल बदलने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा था.

सुकेश चंद्रशेखर की मां को धमकी भरे फोन: सुकेश ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि उसकी मां को भी धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. मां को किए गए कॉल में कॉलर ने धमकी दी कि यदि वह केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ लगाए गए आरोप वापस नहीं लेता तो उसे जेल में मार दिया जाएगा. उसने तब एलजी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा था कि यह धमकियां जेल अधिकारियों की तरफ से भी दी जा रही है.

गृह मंत्रालय लेगा जेल ट्रांसफर पर फैसला: उपराज्यपाल ने बुधवार को सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी को गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है. अब इस मामले में आगे का फैसला भारत सरकार के गृह मंत्रालय को लेना है.

ये भी पढ़ें:

  1. महाठग सुकेश ने लिखी एलजी को चिट्ठी, कहा- गोवा चुनाव के लिए चंदा जुटाने वाली कंपनी को केजरीवाल ने दिया कॉन्ट्रैक्ट
  2. Sukesh Letter To Kejriwal: सुकेश ने केजरीवाल को लिखा एक और पत्र, कहा- तिहाड़ में जल्द मिलेंगे

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को इसी साल जुलाई में एक चिट्ठी लिखी थी. उस पत्र के माध्यम से उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए जेल बदलने की मांग की थी. अब उस पत्र को उपराज्यपाल कार्यालय ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भेज दिया है.

एलजी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को यह आवेदन दिया था. उसने कहा था कि उसकी जेल को दिल्ली से शिफ्ट कर दिया जाए. सुकेश ने उस पत्र के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे जान का खतरा बताया था. उसने कहा था कि दिनेश मुखिया द्वारा यह धमकी मिली है कि उसे खाने में जहर मिलाकर मार दिया जाएगा. उसके बाद उसने जेल बदलने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा था.

सुकेश चंद्रशेखर की मां को धमकी भरे फोन: सुकेश ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि उसकी मां को भी धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. मां को किए गए कॉल में कॉलर ने धमकी दी कि यदि वह केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ लगाए गए आरोप वापस नहीं लेता तो उसे जेल में मार दिया जाएगा. उसने तब एलजी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा था कि यह धमकियां जेल अधिकारियों की तरफ से भी दी जा रही है.

गृह मंत्रालय लेगा जेल ट्रांसफर पर फैसला: उपराज्यपाल ने बुधवार को सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी को गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है. अब इस मामले में आगे का फैसला भारत सरकार के गृह मंत्रालय को लेना है.

ये भी पढ़ें:

  1. महाठग सुकेश ने लिखी एलजी को चिट्ठी, कहा- गोवा चुनाव के लिए चंदा जुटाने वाली कंपनी को केजरीवाल ने दिया कॉन्ट्रैक्ट
  2. Sukesh Letter To Kejriwal: सुकेश ने केजरीवाल को लिखा एक और पत्र, कहा- तिहाड़ में जल्द मिलेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.