नई दिल्लीः राजधानी में कई ऐसे इलाके हैं, जहां कूड़ों और मलबों का ढेर जमा हो रहा है. वहीं संबंधित सिविक एजेंसी दावों के उलट इस मामले पर ध्यान देती नहीं दिख रही है. ऐसा ही हाल वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में है, जहां सड़क किनारे मलबों का पहाड़ बन रहा है. मादीपुर इलाके के लोग इस अव्यवस्था से परेशान हैं.
एमसीडी और दिल्ली सरकार दोनों ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार है. सड़क किनारे काफी दूर तक रोज मलबा डाला जा रहा है, लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है. दिल्ली सरकार के फ्लड विभाग ने सड़क के दोनों तरफ प्रवेश के रास्ते पर लोहे का गार्डर लगा दिया है.
बावजूद गार्डर को हटाकर रास्ता खोल दिया गया और रात के अंधेरे में यहां मलबा डाला जाता है. संबंधित विभाग को इसकी जानकारी नहीं हो, लेकिन वो जानबूझकर अनजान बने रहते हैं.
फ्लड विभाग सुस्त, लोग परेशान
बता दें कि इस सड़क पर लोगों को ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ता है, जिस कारण लोगों की आवाजाही भी ज्यादा हो रही है. सड़क को कुछ महीने पहले ही बनाया गया था. वहीं अधिक आवाजाही के कारण सड़क की स्थिति बदहाल हो रही है. अब मलबों के ढेर जमा होने से दिन में भी लोग इस रास्ते से जाने से कतराने लगे हैं.