नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट एक तरफ ज्यादा हो रहा है. वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ रहा हैं. ऐसा ही दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में हुआ. जहां 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. उसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
कोरोना मरीजों की संख्या में कमी के साथ-साथ रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है, लेकिन अब भी खतरा खत्म नहीं हुआ है. लोग अब भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब कीर्ति नगर इलाके से 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रसाशन ने इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. अब इस सील वाले इलाके से कोई भी शख्स बाहर नहीं जा सकता और ना ही बाहर से कोई इस इलाके में आ सकता है.
लोगों को अगले 28 दिनों तक इसी क्षेत्र के अंदर रहना पड़ेगा. इस दौरान सिविल डिफेंसकर्मी की यहां तैनाती होगी, जो उन 5 पॉजिटिव मरीजों की तो मदद करेंगे ही साथ ही इस कंटेंमेंट जोन में आने वाले अन्य लोगों की भी किसी जरूरत में वे सुबह से रात तक तैनात रहेंगे. लोगों को इस बात की जानकारी दे दी गई है.
फिर भी सुधर रहे हालात
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाकों से सील हुए इलाके खुलने की ही जानकारी सामने आ रही थी. लेकिन कई दिन बाद फिर से कंटेंमेंट जोन होने से इतना साफ हैं कि अभी भी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है. इसलिए हम सबको और अधिक सावधान सतर्क रहने की जरूरत है और लोग मास्क का इस्तेमाल के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस भी जरूर अपनाएं.