ETV Bharat / state

'केजरीवाल सरकार ने किया 2000 करोड़ का घोटाला', शिकायत ले DCP के पास पहुंचे हरीश खुराना

हरीश खुराना ने बताया कि AAP पार्टी अब निगम में स्कूल के कमरे बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. आज भाजपा आप पार्टी के नेताओं से सवाल पूछ रही है तो वह इसका जवाब देने की बजाय अपना सवाल पूछ रहे हैं.

हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा और दिल्ली सरकार के बीच स्कूल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुट गई हैं.

हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया पर लगाए गंभीर आरोप

ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने स्कूल निर्माण में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा से की है. उन्होंने इसे लेकर एफआईआर दर्ज करने और जांच करने की मांग की है.

हरीश खुराना ने लगाई थी RTI
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाये जा रहे स्कूलों पर आने वाले खर्च को लेकर एक आरटीआई लगाई थी. इसमें बताया गया कि स्कूल का एक कमरा बनाने में लगभग 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

2000 करोड़ का घोटाला: हरीश खुराना
हरीश खुराना ने पत्रकारों को बताया कि आमतौर पर जहां ऐसा एक कमरा तैयार करने में पांच से छह लाख रुपये लगते हैं, वहीं दिल्ली सरकार ने एक कमरे का खर्च 25 लाख रुपये बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बनाये जा रहे स्कूल के 12 हजार कमरों में दिल्ली सरकार ने लगभग दो हजार करोड़ का घोटाला किया है.

'पांच सितारा होटल से भी महंगा निर्माण'
हरीश खुराना ने बताया कि पांच सितारा होटल के निर्माण में भी पांच हजार रुपये स्क्वायर फीट से ज्यादा खर्च नहीं आता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर स्कूल तैयार करने में एक हजार से 1200 रुपये स्क्वायर फीट का निर्माण होता है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसका खर्च 8800 रुपये स्क्वायर फीट दिखाया है.

उन्होंने दिल्ली सरकार सहित शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर घोटाले का आरोप लगाते हुए नई दिल्ली जिला के डीसीपी मधुर वर्मा को इसकी शिकायत दी है.

बता दें कि मंगलवार दोपहर को हरीश खुराना के साथ शिकायत करने AAP पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी पहुंचे. हरीश खुराना ने पुलिस को दी गई शिकायत में मांग की है कि वह तुरंत घोटाले से संबंधित मामला दर्ज कर इसकी जांच करें.

घोटाले के जवाब में लगा रहें आरोप
हरीश खुराना ने बताया कि AAP पार्टी अब निगम में स्कूल के कमरे बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. आज भाजपा आप पार्टी के नेताओं से सवाल पूछ रही है तो वह इसका जवाब देने की बजाय अपना सवाल पूछ रहे हैं. अभी तक उन्होंने इसकी शिकायत क्यों नहीं की.

उन्होंने कहा कि अब आरटीआई से जब उनका घोटाला सामने आ गया है तो वह आरोप लगाकर बच निकलना चाहते हैं. आज इन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि इतनी बड़ी लूट क्यों की. इसकी जांच होना आवश्यक है.

'जांच के लिए खटखटाएंगे सबका दरवाजा'

हरीश खुराना ने बताया कि अभी उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है. लेकिन इसके आगे वह शांत बैठने वाले नहीं है. वह आगे जाकर सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, लोकपाल जैसी एजेंसियों का भी दरवाजा खटखटाएंगे और इस घोटाले की जांच के लिए मांग करेंगे.

नई दिल्ली: भाजपा और दिल्ली सरकार के बीच स्कूल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुट गई हैं.

हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया पर लगाए गंभीर आरोप

ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने स्कूल निर्माण में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा से की है. उन्होंने इसे लेकर एफआईआर दर्ज करने और जांच करने की मांग की है.

हरीश खुराना ने लगाई थी RTI
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाये जा रहे स्कूलों पर आने वाले खर्च को लेकर एक आरटीआई लगाई थी. इसमें बताया गया कि स्कूल का एक कमरा बनाने में लगभग 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं.

2000 करोड़ का घोटाला: हरीश खुराना
हरीश खुराना ने पत्रकारों को बताया कि आमतौर पर जहां ऐसा एक कमरा तैयार करने में पांच से छह लाख रुपये लगते हैं, वहीं दिल्ली सरकार ने एक कमरे का खर्च 25 लाख रुपये बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बनाये जा रहे स्कूल के 12 हजार कमरों में दिल्ली सरकार ने लगभग दो हजार करोड़ का घोटाला किया है.

'पांच सितारा होटल से भी महंगा निर्माण'
हरीश खुराना ने बताया कि पांच सितारा होटल के निर्माण में भी पांच हजार रुपये स्क्वायर फीट से ज्यादा खर्च नहीं आता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर स्कूल तैयार करने में एक हजार से 1200 रुपये स्क्वायर फीट का निर्माण होता है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसका खर्च 8800 रुपये स्क्वायर फीट दिखाया है.

उन्होंने दिल्ली सरकार सहित शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर घोटाले का आरोप लगाते हुए नई दिल्ली जिला के डीसीपी मधुर वर्मा को इसकी शिकायत दी है.

बता दें कि मंगलवार दोपहर को हरीश खुराना के साथ शिकायत करने AAP पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी पहुंचे. हरीश खुराना ने पुलिस को दी गई शिकायत में मांग की है कि वह तुरंत घोटाले से संबंधित मामला दर्ज कर इसकी जांच करें.

घोटाले के जवाब में लगा रहें आरोप
हरीश खुराना ने बताया कि AAP पार्टी अब निगम में स्कूल के कमरे बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. आज भाजपा आप पार्टी के नेताओं से सवाल पूछ रही है तो वह इसका जवाब देने की बजाय अपना सवाल पूछ रहे हैं. अभी तक उन्होंने इसकी शिकायत क्यों नहीं की.

उन्होंने कहा कि अब आरटीआई से जब उनका घोटाला सामने आ गया है तो वह आरोप लगाकर बच निकलना चाहते हैं. आज इन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि इतनी बड़ी लूट क्यों की. इसकी जांच होना आवश्यक है.

'जांच के लिए खटखटाएंगे सबका दरवाजा'

हरीश खुराना ने बताया कि अभी उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है. लेकिन इसके आगे वह शांत बैठने वाले नहीं है. वह आगे जाकर सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, लोकपाल जैसी एजेंसियों का भी दरवाजा खटखटाएंगे और इस घोटाले की जांच के लिए मांग करेंगे.

Intro:हरीश खुराना की बाइट wrap से भेज रहा हूँ. कृप्या निस खबर में जोड़ लीजिएगा.
नई दिल्ली
राजधानी में स्कूल बनाने का विवाद भाजपा एवं दिल्ली सरकार के बीच विवाद का ताजा कारण बन गया है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुट गई हैं. ऐसे में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना ने स्कूल निर्माण में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत नई दिल्ली जिला के डीसीपी मधुर वर्मा से की है. उन्होंने इसे लेकर एफआईआर दर्ज करने एवं जांच करने की मांग की है.


Body:जानकारी के अनुसार भाजपा नेता हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार द्वारा बनाये जा रहे स्कूलों पर आने वाले खर्च को लेकर एक आरटीआई लगाई थी. इसमें बताया गया कि स्कूल का एक कमरा बनाने में लगभग 25 लाख रुपये खर्च हुए हैं. हरीश खुराना ने बताया कि आमतौर पर जहां ऐसा एक कमरा तैयार करने में पांच से छह लाख रुपये लगते हैं, वहीं दिल्ली सरकार ने एक कमरे का खर्च 25 लाख रुपये बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बनाये जा रहे स्कूल के 12 हजार कमरों में दिल्ली सरकार ने लगभग दो हजार करोड़ का घोटाला किया है.



पांच सितारा होटल से भी महंगा निर्माण
हरीश खुराना ने बताया कि पाँच सितारा होटल के निर्माण में भी पांच हजार रुपये स्क्वायर फ़ीट से ज्यादा खर्च नहीं आता है. आमतौर पर स्कूल तैयार करने में एक हजार से 1200 रुपये स्क्वायर फ़ीट का निर्माण होता है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसका खर्च 8800 रुपये स्क्वायर फ़ीट दिखाया है. उन्होंने दिल्ली सरकार सहित शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर घोटाले का आरोप लगाते हुए नई दिल्ली जिला के डीसीपी मधुर वर्मा को शिकायत दी है. मंगलवार दोपहर को हरीश खुराना के साथ शिकायत करने आप पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी पहुंचे. हरीश खुराना ने पुलिस को दी गई शिकायत में मांग की है कि वह तुरंत घोटाले से संबंधित मामला दर्ज कर इसकी जांच करें.


घोटाले के जवाब में लगा रहें आरोप
हरीश खुराना ने बताया कि आप पार्टी अब निगम में स्कूल के कमरे बनाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. आज भाजपा आप पार्टी के नेताओं से सवाल पूछ रही है तो वह इसका जवाब देने की बजाय अपना सवाल पूछ रहे हैं. अभी तक उन्होंने इसकी शिकायत क्यों नहीं की. अब आरटीआई से जब उनका घोटाला सामने आ गया है तो वह आरोप लगाकर बच निकलना चाहते हैं. आज इन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि इतनी बड़ी लूट क्यों की. इसकी जांच होना आवश्यक है.







Conclusion:जांच के लिए खटखटाएंगे सबका दरवाजा
हरीश खुराना ने बताया कि अभी उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है. लेकिन इसके आगे वह शांत बैठने वाले नहीं है. वह आगे जाकर सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, लोकपाल आदि एजेंसी का भी दरवाजा खटखटाएंगे और इस घोटाले की जांच के लिए मांग करेंगे. जो भी घोटाले में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए.
Last Updated : Jul 3, 2019, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.