नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम करोल बाग जोन के कर्मचारियों ने बलजीत नगर में झाड़ू को उल्टाकर और कूड़ा फैलाकर धरना प्रदर्शन किया. एमसीडी के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिस कारण परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति में एमसीडी के कर्मचारी कर्ज लेकर घर परिवार चला रहे हैं.
मुंसिपल सफाई कामगार कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिड़लान व करोल बाग जोन के अध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में या धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें एमसीडी के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लेकर धरना को सफल बनाया. धरना को संबोधित करते हुए राजकुमार बिड़लान ने कहा कि कई दशक से एमसीडी के कर्मचारियों को स्थाई नहीं किया गया है. साथ ही उनको पिछले चार महीनों का वेतन भी नहीं दिया जा रहा है.
बीजेपी और केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि एमसीडी में भाजपा की सरकार चल रही है, वहीं दिल्ली में आप की सरकार सत्ता में है. भाजपा यह कह कर पल्ला झाड़ रही है कि दिल्ली सरकार एमसीडी को फंड नहीं दे रही है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह बयान दे रहे हैं कि निगम में भ्रष्टाचार की वजह से कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि एमसीडी का चुनाव नजदीक है, जिसमें वाल्मीकि समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. दोनों ही पार्टियों को चुनाव में आइना दिखाने का काम करेगा वाल्मीकि समाज. इस दौरान मलूक चंद बेनीवाल, सुभाष खैरा, सुरेश उज्जैनवाल, कर्मवीर सिलेलान, हरिप्रकाश हडाला, महेंद्र परचा, उर्मिला कंडेरा, पप्पू तंवर, सुरेंद्र टॉक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.