नई दिल्ली : राजधानी के रनहौला इलाके में चोरों ने एक घर पर धावा बोला और घर में जमा लाखों की ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ कर दिया. बेटियों की शादी के लिए जुटाए गहने और कैश चोरी होने से घर में हड़कंप मच गया. अब पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के दावे के बीच चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. मंगलवार को दशहरे वाले दिन रनहौला इलाके के गुप्ता इंक्लेव में चोरों ने एक घर पर धाबा बोला और घर में घुसकर तसल्ली से पूरे घर को खंगाला और घर में दो बेटियों की शादी के लिए जमा की गई रकम और लाखों की ज्वेलरी ले उड़े.
घटना का पता तब चला जब बेटी शाम को ड्यूटी से घर लौटी तो दरवाजा खुला देखा. और जैसे वह भाग कर अंदर पहुंची घर के अलग-अलग कमरे, गोदरेज जहां ज्वेलरी और कैश रखे थे सब खुले पड़े थे. सामान बिखरा पड़ा था और कैश और ज्वेलरी गायब थे. घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोग रोने बिलाखने लगे.
इस बीच रनहौला थाना पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई. लोकल पुलिस के साथ-साथ क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची और घर में छानबीन कर चोरों के फिंगरप्रिंट लेने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस कॉलोनी में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी तलाश रही है. ताकि चोरों के आने जाने के रास्तों से उसका कोई सुराग मिल सके. घर वालों का कहना है कि घर में दो बेटियां हैं, जिसकी शादी के लिए पाई पाई जोड़कर माता-पिता ने लगभग 15 लाख की ज्वेलरी जमा की थी और घर में कुछ लाख कैश भी पड़े हुए थे. जिसे चोर ने एक ही झटके में उड़ा लिया.
ये भी पढ़ें : Noida: 2.33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार कंपनी का निदेशक दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Crime in ncr: अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, दशहरे के मेले के दौरान हत्या की रची थी साजिश