नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण इस बार तिहाड़ जेल में जन्माष्टमी का महोत्सव नहीं मनाया जाएगा. लेकिन जन्माष्टमी के अवसर पर जेल के कैदियों को खास खाना दिया जाएगा, जिसमें कई तरह के व्यंजन शामिल होंगे.
महिला जेल नंबर छह में आयोजित होगा कार्यक्रम
आपको बता दें कि हर बार तिहाड़ की महिला जेल नंबर-6 में जन्माष्टमी पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. जिसमें भारतीय महिला कैदियों के अलावा विदेशी महिला कैदी भी शामिल होती थी. इतना ही नहीं, पिछली बार यहां बंद नाइजीरिया की कुछ महिला कैदियों ने भी इसमें शिरकत की थी. जिसमें एक विदेशी महिला कैदी के बच्चे को कान्हा बनाया गया था.
हर साल कैदियों को दिया जाता खास खाना
वही तिहाड़ में कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को ना मनाने को लेकर जेल अधिकारी का कहना है कि तिहाड़ जेल में हर साल जन्माष्टमी, दिवाली और होली जैसे त्योहार मनाए जाते थे. जिनके साथ-साथ कैदियों के लिए खास खाना भी बनाया जाता था.
लेकिन इस बार सिर्फ कैदियों को पार्टियों में दिया जाने वाला खास खाना ही दिया जाएगा. जिसमें खीर, पूरी, विभिन्न तरह की सब्जी और चावल शामिल होते हैं.