नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बुधवार को एक महिला ने पुलिस को कॉल कर दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात सुदेश सरंगा के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाद में पीड़िता अपने आरोप से मुकर गई और शिकायत भी अब नहीं दे रही है.
दरअसल, जनकपुरी इलाके में रहने वाली एक महिला ने बुधवार को कॉल कर पुलिस को यह शिकायत की कि एसीपी सुदेश रंगा ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की है. महिला ने बताया कि यह घटना जनकपुरी स्थित एसीपी के फ्लैट पर हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसीपी सुदेश वेस्ट जिले में नहीं है, जब महिला ने मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत की थी. वहीं, दिल्ली पुलिस की जनरल डायरी में उस शिकायत का उल्लेख किया गया और जनरल डायरी में सुदेश रंगा का बतौर एसीपी नाम भी लिखा गया.
जनरल डायरी में इस बात की एंट्री दिल्ली पुलिस में तैनात एएसआई सूबे सिंह ने की. इस केस का आईओ एएसआई सुरेंद्र सिंह को बनाया गया. हालांकि पुलिस के आला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत दी थी, लेकिन अब वह आगे की कार्रवाई नहीं चाहती है. साथ ही यह भी बताया गया कि जनरल डायरी में जो फोन नंबर महिला का दिया गया वह नंबर गलत है. अब ऐसे में कई सवाल उठता है कि क्या महिला ने किसी दबाव में आकर तो शिकायत करने से मना तो नहीं कर रही है. अगर शिकायत करनी ही नहीं थी तो फिर महिला ने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी क्यों दी थी. मामला बेहद संगीन और महिला की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें : Cyber Crime in Delhi: हेलो, मैं दिल्ली पुलिस से बोल रहा हूं....ऐसी कॉल आए तो हो जाइए सावधान