ETV Bharat / state

Tillu Tajpuriya Murder Case: सीसीटीवी फुटेज लीक होने के बाद जेल अधिरिकारियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई - दिल्ली की ताजा खबरें

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर जेल में हमले की सीसीटीवी फुटेज लीक होने के बाद अब जेल अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही उनपर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

Gangster Tillu Tajpuria
Gangster Tillu Tajpuria
author img

By

Published : May 5, 2023, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर हमले का सीसीटीवी फुटेज लीक होने के बाद, एक बार फिर से तिहाड़ जेल प्रशासन और जेल के बड़े अधिकारियों पर सवाल उठने लगा है. जेल के सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में जेल अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई होने वाली है. हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन की तरफ से कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन जेल के सूत्रों की मानें तो कार्रवाई होनी तय है.

जेल में बंद कैदियों को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी हेड वार्डर की होती है. उसके बाद असिस्टेंट जेल सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट की बारी आती है. इसके बाद जेल सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल और सबसे बाद में डायरेक्टर जनरल जेल की जिम्मेदारी बनती है. कैदियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का यह आधिकारिक क्रम है. अब इनमें से किसपर कार्रवाई होगी, यह आने वाले दिनों में पता चल जाएगा.

बता दें कि तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद दो सीसीटीवी फुटेज लीक हुए जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसमें साफ देखा गया कि टिल्लू ताजपुरिया पर हमले के वक्त वहां कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन बदमाशों के आगे उनके हौसले भी पस्त नजर आए.

यह भी पढ़ें-Murder of gangster Tillu Tajpuria: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या का सामने आया खौफनाक वीडियो, देखें

दरअसल लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा कि इस फुटेज को जेल प्रशासन की तरफ से लीक किया गया है या फिर या फिर इसे उन बदमाशों द्वारा लीक किया गया है, जिनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से है. आशंका तो यह भी है कि वह इस वीडियो के माध्यम से आतंक फैलाना चाह रहे हों. अगर ऐसा है तो यह जेल प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है कि जेल प्रशासन की निगरानी में रहने के बावजूद सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हुआ.

यह भी पढ़ें-Gangster Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच

नई दिल्ली: राजधानी के तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर हमले का सीसीटीवी फुटेज लीक होने के बाद, एक बार फिर से तिहाड़ जेल प्रशासन और जेल के बड़े अधिकारियों पर सवाल उठने लगा है. जेल के सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में जेल अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई होने वाली है. हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन की तरफ से कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन जेल के सूत्रों की मानें तो कार्रवाई होनी तय है.

जेल में बंद कैदियों को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी हेड वार्डर की होती है. उसके बाद असिस्टेंट जेल सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट की बारी आती है. इसके बाद जेल सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल और सबसे बाद में डायरेक्टर जनरल जेल की जिम्मेदारी बनती है. कैदियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का यह आधिकारिक क्रम है. अब इनमें से किसपर कार्रवाई होगी, यह आने वाले दिनों में पता चल जाएगा.

बता दें कि तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद दो सीसीटीवी फुटेज लीक हुए जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसमें साफ देखा गया कि टिल्लू ताजपुरिया पर हमले के वक्त वहां कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन बदमाशों के आगे उनके हौसले भी पस्त नजर आए.

यह भी पढ़ें-Murder of gangster Tillu Tajpuria: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या का सामने आया खौफनाक वीडियो, देखें

दरअसल लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा कि इस फुटेज को जेल प्रशासन की तरफ से लीक किया गया है या फिर या फिर इसे उन बदमाशों द्वारा लीक किया गया है, जिनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से है. आशंका तो यह भी है कि वह इस वीडियो के माध्यम से आतंक फैलाना चाह रहे हों. अगर ऐसा है तो यह जेल प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है कि जेल प्रशासन की निगरानी में रहने के बावजूद सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हुआ.

यह भी पढ़ें-Gangster Tillu Tajpuriya Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.