नई दिल्ली: जागो पार्टी (Jago Party ) ने स्टिंग ऑपरेशन (sting operation ) जारी करते हुए दावा किया है कि दिल्ली कमेटी के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब (Gurudwara rakabganj sahib) दफ्तर से कमेटी ने 27 मई को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) की बड़ी खेप चंडीगढ़ और बठिंडा भेजी है.
जागो पार्टी के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने इस बाबत शनिवार को वीडियो सबूत सार्वजनिक करते हुए खुलासा किया कि बठिंडा में उक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) बादल परिवार की डबवाली ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के बादल-डबवाली रोड पर स्थित दफ्तर में उतरे हैं.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: सांसद वीके सिंह ने PHC-CHC को वितरित किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
जीके ने बताया कि कल दोपहर 2:30 बजे से हमारी 2 टीमों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) भर कर दिल्ली से चले ट्रक और इनोवा गाड़ी का पीछा करना शुरू किया था. इनोवा गाड़ी ने चंडीगढ़ में सेक्टर 33ए की एक कोठी, जो कि सुखमीत सिंह की बताई जा रही है, में देर रात को कंसंट्रेटर उतारे. जबकि ट्रक चालक को कुंडली पहुंच कर अहसास हो गया था कि कोई गाड़ी उसका पीछा कर रही है. इसलिए कई जगह रुकते- रुकाते हुए वाया पटियाला होते हुए आज सुबह उसने बठिंडा ट्रक पहुंचाया.
हमारे पास हैं सारे वीडियो सबूत
जीके ने दावा किया कि संगतों के द्वारा विश्वास करके भेंट की गई वस्तुओं का यह सियासी उपयोग है. अमिताभ बच्चन द्वारा दिल्ली कमेटी को पोलैंड से 16 मई को मंगवा कर भेजे गए 50 कंसंट्रेटर की खेप के बठिंडा भेजे जाने की आंशका जताते हुए जीके ने उक्त स्टिंग ऑपरेशन को 24 घंटे तक अपनी गाड़ीयों में यात्रा करके अंजाम देने वाले पार्टी के नेताओं की तारीफ भी की.
इस टीम में हरजीत सिंह बाउंस, चरनप्रीत सिंह भाटिया, मनजीत सिंह कंद्रा, बलविंदर सिंह लक्की, दलजीत सिंह व जस्सल मौजूद थे. जीके ने कहा कि दिल्ली कमेटी का सियासी इस्तेमाल करने वाले सिरसा व कालका विरोधी पक्ष के मैंबरों को फंड नहीं देते हैं. कमेटी बादलों की सेवा में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में शुरू हुआ पहला फ्री ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन
जिस सुखमीत सिंह को चंडीगढ़ कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, वो अपनी एनजीओ व दोस्तों की मार्फत क्राउड फंडिंग में मोटी रकम लोगों को रकाबगंज साहिब कंसंट्रेटर भेजने के नाम पर एकत्र कर चुका है, पर कमेटी उससे कंसंट्रेटर लेने की बजाए कंसंट्रेटर दे रही है.
ये भी पढ़ें-सिख एडवाइजरी मेंबर ने अल्पसंख्यक आयोग को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किया दान