ETV Bharat / state

मायापुरी में पश्मीना शॉल की नई प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन - मायापुरी में पश्मीना शॉल की नई प्रोसेसिंग यूनिट

पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी में पहले पश्मीना रॉ वूल प्रोसेसिंग का काम शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने किया.

प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन
प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 9:39 PM IST

नई दिल्ली : मायापुरी में पहले पश्मीना रॉ वूल प्रोसेसिंग का काम शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने किया. यहां तैयार पश्मीना यूके, यूएसए सहित चीन में जाएगा.




पश्मीना दिखने में भले ही पतला और हल्का नजर आता है, लेकिन इसकी गर्मी किसी और ऊनी कपड़े के कहीं अधिक होती है. अब इसी पश्मीना की नई प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत पहली बार दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में हुई. पश्मीना हमारे देश का हेरिटेज है और अब तक ये लेह लद्दाख में ही रॉ मेटेरियल तैयार होता था और वहां की महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के तौर पर खादी ग्रामोद्योग की तरफ से चरखे दिए गए हैं, लेकिन वहां के मौसम की वजह से छह महीने काम बंद रहता है. इस वजह से दिल्ली में पश्मीना की प्रोसेसिंग शुरू करने की पहल शुरू हुई है. इसका फायदा लेह के लोगों में रोजगार को बढ़ावा के रूप में मिलेगा.

वहीं, मायापुरी की जिस प्रीत इंडस्ट्रीज में यह पहल शुरू की गई है, उनके ऑनर का कहना है कि पश्मीना की मांग अपने देश के साथ दूसरे देशों में बहुत ज्यादा है. खास बात यह है कि जिस चाइना से हमारे देश में इतनी चीजें आती हैं, वहां भी भारत के पश्मीना की बहुत ज्यादा मांग है.

प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन
निश्चित तौर पर पश्मीना, जो अब तक लेह-लद्दाख और कश्मीर में ही तैयार होते थे, लेकिन मौसम के कारण उत्पादन पर असर पड़ता था. अब दिल्ली में इसके प्रोसेसिंग को शुरू करने के बाद इसके बाजार को एक नई दिशा मिलेगी.
श्मीना शॉल की नई प्रोसेसिंग यूनिट
श्मीना शॉल की नई प्रोसेसिंग यूनिट

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली : मायापुरी में पहले पश्मीना रॉ वूल प्रोसेसिंग का काम शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने किया. यहां तैयार पश्मीना यूके, यूएसए सहित चीन में जाएगा.




पश्मीना दिखने में भले ही पतला और हल्का नजर आता है, लेकिन इसकी गर्मी किसी और ऊनी कपड़े के कहीं अधिक होती है. अब इसी पश्मीना की नई प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत पहली बार दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में हुई. पश्मीना हमारे देश का हेरिटेज है और अब तक ये लेह लद्दाख में ही रॉ मेटेरियल तैयार होता था और वहां की महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के तौर पर खादी ग्रामोद्योग की तरफ से चरखे दिए गए हैं, लेकिन वहां के मौसम की वजह से छह महीने काम बंद रहता है. इस वजह से दिल्ली में पश्मीना की प्रोसेसिंग शुरू करने की पहल शुरू हुई है. इसका फायदा लेह के लोगों में रोजगार को बढ़ावा के रूप में मिलेगा.

वहीं, मायापुरी की जिस प्रीत इंडस्ट्रीज में यह पहल शुरू की गई है, उनके ऑनर का कहना है कि पश्मीना की मांग अपने देश के साथ दूसरे देशों में बहुत ज्यादा है. खास बात यह है कि जिस चाइना से हमारे देश में इतनी चीजें आती हैं, वहां भी भारत के पश्मीना की बहुत ज्यादा मांग है.

प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन
निश्चित तौर पर पश्मीना, जो अब तक लेह-लद्दाख और कश्मीर में ही तैयार होते थे, लेकिन मौसम के कारण उत्पादन पर असर पड़ता था. अब दिल्ली में इसके प्रोसेसिंग को शुरू करने के बाद इसके बाजार को एक नई दिशा मिलेगी.
श्मीना शॉल की नई प्रोसेसिंग यूनिट
श्मीना शॉल की नई प्रोसेसिंग यूनिट

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.