ETV Bharat / state

लॉकडाउन: रिक्शे में भरकर शराब ले जा रहा तस्कर अरेस्ट, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

दिल्ली में लॉकडाउन के बीच शराब तस्करी के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे. कुछ ऐसा ही पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में हुआ. पुलिस ने एक स्कूटर मेड रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बरामद हुई है.

illicit liquor smuggler arrested from rajouri garden in delhi during lockdown
रिक्शे में भरकर शराब ले जा रहा तस्कर अरेस्ट
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:23 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में लॉकडाउन के दौरान गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है.

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

अपराधी उड़ा रहे कानून की धज्जियां
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के चलते जहां लोग अपने घरों में है, वही अपराधी कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्कूटर मेड रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है. जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बरामद हुई है.

ऐसे हाथ आया तस्कर
पुलिस के मुताबिक 53 वर्षीय आरोपी का नाम मोतीराम है और वह नजफगढ़ के गोपाल नगर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी उस वक्त पकड़ा गया जब हेड कांस्टेबल विनोद और कांस्टेबल रोशन नजफगढ़ रोड पर गश्त लगा रहे थे. तभी स्कूटर मेड रिक्शा उन्हें दिखा. जिसके बाद उन्होंने रिक्शा चालक को देखकर रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक पुलिस को देखते ही रिक्शा यूटर्न करके भागने लगा. ऐसे में पुलिसकर्मियों को शक हुआ और बाइक से रिक्शा चालक का पीछा कर उसे धर दबोचा.

भारी मात्रा में बरामद हुई शराब
जहां तलाशी के दौरान आरोपी रिक्शा चालक के पास से 25 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई. जिसमें 42 फुल बोतल शराब पाई गई हैं. जबकि 180 हाफ बोतल और 690 क्वार्टर बोतलें शराब बरामद हुई है. फिलहाल आरोपी मोतीराम पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में लॉकडाउन के दौरान गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है.

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

अपराधी उड़ा रहे कानून की धज्जियां
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के चलते जहां लोग अपने घरों में है, वही अपराधी कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्कूटर मेड रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है. जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बरामद हुई है.

ऐसे हाथ आया तस्कर
पुलिस के मुताबिक 53 वर्षीय आरोपी का नाम मोतीराम है और वह नजफगढ़ के गोपाल नगर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी उस वक्त पकड़ा गया जब हेड कांस्टेबल विनोद और कांस्टेबल रोशन नजफगढ़ रोड पर गश्त लगा रहे थे. तभी स्कूटर मेड रिक्शा उन्हें दिखा. जिसके बाद उन्होंने रिक्शा चालक को देखकर रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक पुलिस को देखते ही रिक्शा यूटर्न करके भागने लगा. ऐसे में पुलिसकर्मियों को शक हुआ और बाइक से रिक्शा चालक का पीछा कर उसे धर दबोचा.

भारी मात्रा में बरामद हुई शराब
जहां तलाशी के दौरान आरोपी रिक्शा चालक के पास से 25 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई. जिसमें 42 फुल बोतल शराब पाई गई हैं. जबकि 180 हाफ बोतल और 690 क्वार्टर बोतलें शराब बरामद हुई है. फिलहाल आरोपी मोतीराम पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.