गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा लोगों के लिए मुहैया कराता है चिकित्सा सुविधा - राजौरी गार्डन नेहरू मार्किट दिल्ली
राजौरी गार्डन नेहरू मार्केट स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बेहद खास और लेटेस्ट मशीनों के साथ लोगों को ऐसी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराता है, जो बाहर के निजी अस्पतालों में भी नहीं है.
नई दिल्ली: यूं तो गुरु के घर गुरुद्वारा में लोग मत्था टेक कर अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए अरदास करने और दूर हुई परेशानियों के लिए गुरु का धन्यवाद करने आते हैं. लेकिन राजौरी गार्डन नेहरू मार्केट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में वहां की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के कारण लोगों की भीड़ जुटी रहती है. इस गुरुद्वारे में सामान्य चिकित्सा से लेकर टेस्ट, डेंटल और डायलिसिस के बेहतर इक्विपमेंट हैं.
एक गुरुद्वारा जहां है कंप्लीट हॉस्पिटल
राजौरी गार्डन का गुरुद्वारा गुरुसिंह बेहद खास और लेटेस्ट मशीनों के साथ लोगों को ऐसी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराता है, जो बाहर के निजी अस्पतालों में भी नहीं है. सबसे महत्वपूर्ण ये की यहां खर्च भी दूसरे निजी अस्पतालों से काफी कम है. यही वजह है कि यहां काफी संख्या में जरूरतमंद अपना इलाज कराने आते हैं.
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डनः गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में पानी लेने वालों की लगती है लाइन, जानिए वजह
मिलती है दवाइयां फ्री
इस गुरुद्वारे में सामान्य चिकित्सा हो या फिर ब्लड टेस्ट, जिसके लिए ऑटोमेटेड मशीन लगी हैं. इतना ही नहीं यहां का डेंटल विभाग निजी डेंटल हॉस्पिटल से कहीं बेहतर है. यहां लेटेस्ट तकनीकों वाली मशीनों के साथ डायलिसिस सेंटर भी है, जहां काफी कम कीमत पर डायलिसिस होता है. यहां इलाज कराने आने वालों को काफी सुकून है, उनका कहना है कि दवाइयां फ्री मिलती और डॉक्टर अच्छे हैं, टेस्ट सस्ते हैं. जिससे जरूरतमंद जो निजी अस्पताल नहीं जा सकते, यहां इलाज के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोना का बढ़ा कहर, AIIMS की ओपीडी सेवा 8 अप्रैल से बंद
गुरुद्वारे के प्रधान सरदार हरमनजीत सिंह का कहना है कि यहां तो बस उद्देश्य है कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को अच्छा और सस्ता इलाज मिल सके. उनका कहना है कि यहां बस नाम के पैसे लिए जाते और लोगों का इलाज भी फ्री होता है. साथ ही उनका कहना है कि यहां जल्द ही आंखों के लिए बेहतर तकनीक वाली मशीन लगाई जाएंगी.
लगातार बेहतर होती चिकित्सा सुविधा
इस गुरुद्वारे की चिकित्सा सुविधा किसी भी निजी अस्पताल से कम नहीं है और जो भी मशीन हैं, वो जर्मनी से मंगाई गई हैं. इस गुरुद्वारे के प्रधान का दावा है कि यहां का डेंटल डिपार्टमेंट दिल्ली के किसी भी डेंटल विभाग से बेहतर है. इस गुरुद्वारे में गुरु महाराज की कृपा से लगातार लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए प्रयास किये जाते रहते हैं.