नई दिल्ली: मुंडका इलाके में एक सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत हो गई. दोनों मृतक दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों के परिवार से पूछताछ भी शुरू कर दी है.
मुंडका पुलिस को रात 1:26 पर मेट्रो पिलर नंबर 650 से एक कार के टकराने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वैगनआर कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. वहीं कार की आगे की सीट पर बैठे लड़का और लड़की दोनों खून से लथपथ पड़े हुए थे.
दोनों को काफी मुश्किल से बाहर निकालकर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कार की नंबर प्लेट से मालिक से संपर्क कर किया गया. जिसने बताया कि लड़का हरियाणा का रहने वाला था. जो उसकी कार चलाया करता था.
पुलिस ने लड़के के परिवार से संपर्क कर उनको हादसे की जानकारी दे दी है. वहीं लड़की दिल्ली की रहने वाली थी. और लड़की के परिवार वालों से भी संपर्क कर उन्हें भी हादसे की जानकारी दे दी गई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार नांगलोई की तरफ जा रही थी. जिसकी रफ्तार बहुत ही ज्यादा थी. इसी तेज रफ्तार के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया. और गाड़ी मेट्रो पिलर से टकरा गई.