नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन अब लोगों के लिए बारिश एक परेशानी भी बन गई है. जलभराव के कारण कई जगहों पर जाम लग गया. जाम के कारण सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
बारिश के कारण जलभराव
बारिश के कारण बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया. यहां की सड़कों पर दो-दो फुट तक पानी भर गया. जिसके कारण रिक्शा और सवारी गाड़ियों की आवाजाही कम हो गयी. सुबह से हो रही बारिश के कारण लोग ऑफिस देर से पहुंच पाए.
दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं, ये बारिश चुनाव को लेकर सत्ता पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. दिल्ली की सड़कों में जलभराव की समस्या नई नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने कई बार विधायक और सांसद जी को इसकी शिकायत भी की, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं करता. लोगों का कहना है कि मीडिया के माध्यम से हम राज्य और केंद्र सरकार से गुजारिश करते हैं कि यहां की हालत पर भी ध्यान दें.