ETV Bharat / state

107 साल की उम्र में केवल कृष्ण कोरोना का टीका लेने वाले बने सबसे बुजुर्ग व्यक्ति

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 4:56 PM IST

फोर्टिस अस्पताल में 107 वर्षीय हौज़ खास निवासी केवल कृष्ण कोरोना का टीका लेने वाले देश और दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बने.

Heart patient Keval krishan became oldest person in world to vaccinate at age of 107
कोरोना का टीका

नई दिल्ली: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में 107 वर्ष के हौज खास निवासी केवल कृष्ण देश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 107 साल की उम्र पार करने के बाद कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होंने सोमवार को फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचकर वैक्सीन लगवाया. हालांकि दुष्प्रभाव को लेकर कुछ आशंकाएं थीं, लेकिन ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घंटा बिताने के बाद बिल्कुल सही सलामत बिना किसी दुष्प्रभाव के बाहर आ गए.

107 साल की उम्र में कोरोना टीका

इस तरह केवल कृष्ण 107 वर्ष की उम्र में देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक उम्र में कोरोना का टीका लगवाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इसके पहले रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी तुलसीदास चावला 104 की उम्र में सर गंगाराम हॉस्पिटल में सबसे अधिक उम्र में कोरोना का टीका लगवाने वाली व्यक्ति थे. अब केवल कृष्ण ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.


दो साल पहले ही हुआ है मेजर हार्ट अटैक

केवल कृष्ण बड़े हार्ट आर्टरी ब्लॉकेज को हटाने के लिए स्टेंट लगवाने वाले सबसे अधिक उम्र के भी व्यक्ति हैं. ब्रेन में 95 फीसदी ब्लॉकेज था. केवल कृष्ण ब्रेन स्ट्रोक के पेशेंट हैं. 2 साल पहले ही उन्हें गंभीर हार्ट अटैक हुआ था, तब से उनका इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ की निगरानी में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-MCD स्वास्थ्य समिति चेयरमैन ने लगवाया कोरोना टीका, कहा सुरक्षित है वैक्सीन

कोरोना का टीका लगाने के बाद डॉक्टर अशोक सेठ ने केवल कृष्ण के बारे में बताया कि उनके मस्तिष्क के बाएं भाग में 95 फ़ीसदी ब्लॉकेज थी. यह ब्लॉकेज बहुत ही जटिल और उनके लिए काफी कष्टकारी था. नॉन- इनवेसिव तकनीक से स्टेंट की मदद से इनका ब्लॉकेज खोला गया. उनकी हालत में अब काफी सुधार है. अब उन्हें बाकी के जीवन में दोबारा स्ट्रोक होने की संभावना बहुत कम है. अब वह बेहतर जीवन जी रहे हैं. इसीलिए अपने बाकी के बचे जीवन को परिवार के साथ अच्छे से जीने के लिए ही उन्होंने कोरोना का टीका लगाया है, ताकि एक बेहतर जीवन जी सकें.

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


केवल कृष्ण बने बुजुर्गों के लिए प्रेरणा

एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में कोरोना के टीका को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. 107 वर्ष की उम्र में केवल कृष्ण दूसरे बुजुर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हो सकते हैं.

नई दिल्ली: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में 107 वर्ष के हौज खास निवासी केवल कृष्ण देश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 107 साल की उम्र पार करने के बाद कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होंने सोमवार को फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचकर वैक्सीन लगवाया. हालांकि दुष्प्रभाव को लेकर कुछ आशंकाएं थीं, लेकिन ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घंटा बिताने के बाद बिल्कुल सही सलामत बिना किसी दुष्प्रभाव के बाहर आ गए.

107 साल की उम्र में कोरोना टीका

इस तरह केवल कृष्ण 107 वर्ष की उम्र में देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक उम्र में कोरोना का टीका लगवाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इसके पहले रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी तुलसीदास चावला 104 की उम्र में सर गंगाराम हॉस्पिटल में सबसे अधिक उम्र में कोरोना का टीका लगवाने वाली व्यक्ति थे. अब केवल कृष्ण ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.


दो साल पहले ही हुआ है मेजर हार्ट अटैक

केवल कृष्ण बड़े हार्ट आर्टरी ब्लॉकेज को हटाने के लिए स्टेंट लगवाने वाले सबसे अधिक उम्र के भी व्यक्ति हैं. ब्रेन में 95 फीसदी ब्लॉकेज था. केवल कृष्ण ब्रेन स्ट्रोक के पेशेंट हैं. 2 साल पहले ही उन्हें गंभीर हार्ट अटैक हुआ था, तब से उनका इलाज फोर्टिस हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ की निगरानी में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-MCD स्वास्थ्य समिति चेयरमैन ने लगवाया कोरोना टीका, कहा सुरक्षित है वैक्सीन

कोरोना का टीका लगाने के बाद डॉक्टर अशोक सेठ ने केवल कृष्ण के बारे में बताया कि उनके मस्तिष्क के बाएं भाग में 95 फ़ीसदी ब्लॉकेज थी. यह ब्लॉकेज बहुत ही जटिल और उनके लिए काफी कष्टकारी था. नॉन- इनवेसिव तकनीक से स्टेंट की मदद से इनका ब्लॉकेज खोला गया. उनकी हालत में अब काफी सुधार है. अब उन्हें बाकी के जीवन में दोबारा स्ट्रोक होने की संभावना बहुत कम है. अब वह बेहतर जीवन जी रहे हैं. इसीलिए अपने बाकी के बचे जीवन को परिवार के साथ अच्छे से जीने के लिए ही उन्होंने कोरोना का टीका लगाया है, ताकि एक बेहतर जीवन जी सकें.

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


केवल कृष्ण बने बुजुर्गों के लिए प्रेरणा

एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में कोरोना के टीका को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. 107 वर्ष की उम्र में केवल कृष्ण दूसरे बुजुर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हो सकते हैं.

Last Updated : Apr 1, 2021, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.