नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर देखने को मिला. तिलक नगर इलाके में तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कार पेड़ से टकरा गई . जिसमें कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा सोमवार सुबह हुआ.
तिलकनगर में तेज रफ्तार का कहर, कार पेड़ से टकराई
वेस्ट जिला के तिलकनगर थाना इलाके के गणेश नगर नजफगढ़ रोड़ पर एक तेज रफ्तार किया कार पेड़ से टकराई जिसमे चार लोग घायल हो गए. उनको पहले नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में सफदरजंग अस्पताल में रैफर कर दिया गया. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार में सवार चार युवकों की पहचान आकाश लूथरा 27, रोहन 26 और यश पुरी 19 और राजप्रीत सिंह 25 के रूप में हुई है.
घायलों को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया
वेस्ट जिला के तिलकनगर से नजफगढ़ रोड़ पर जाने वाले गणेश नगर के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई और संतुलन बिगड़ने के बाद दूसरे रोड़ पर जा गिरी और लोगो की भीड़ लग गयी. तिलकनगर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गयी. पहले घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत नाज़ुक होने के कारण सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया .जहाँ उनका ईलाज चल रहा है.बताया जा रहा है कि किसी बच्चे को बचाने के चक्कर मे यह हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है .
कार की स्थिति देख हादसे का भयावहता हो रही साफ
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है .हादसे की असल वजह पता कर रही है कि हादसा कार की अधिक स्पीड के कारण हुआ या फिर वाकई किसी बच्चे को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कार सवार सीट बेल्ट लगाए होते तो शायद उन्हें इतनी गंभीर चोट नहीं आती. लेकिन उनकी हालत देखकर यह साफ़ पता चल रहा है कि कार काफी तेज गति में थी.