नई दिल्ली: हरी नगर थाने की पुलिस टीम ने एक खूंखार बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो अपने ही दोस्त की हत्या करने के बाद फरार हो गया था. इसके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.
मृतक की पहचान
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाश का नाम विराट उर्फ राजा है, जोकि मोहन गार्डन, उत्तम नगर का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि पीसीआर को एक व्यक्ति ने कॉल करके बताया था कि एक घायल व्यक्ति को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद स्थानीय पुलिस दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंची, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई.
चश्मदीद ने करवाई आरोपियों की पहचान
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि वह घटना के वक्त राहुल के साथ ही खड़ा था. इसी दौरान 2 लोग पार्क में आए और राहुल से बहस करने लगे. जब राहुल वहां से निकलना चाहा तो इसमें से एक ने चाकू निकाल कर राहुल पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया.
हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद
इस बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है. इसके बाद एसीपी आपरेशन सेल सुदेश रंगा की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एएसआई ईश्वर सिंह, एएसआई किरोड़ीमल, हेड कॉन्स्टेबल मुरारी लाल और कॉन्स्टेबल अनिल की टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को सुभाष नगर के पेसिफिक मॉल के पास के एक पार्क से गिरफ्तार कर लिया, इसके पास से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है.
आपसी मतभेद के कारण किया था हमला
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बचपन में अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और घर की हालत ठीक न होने के कारण बुरी आदतों में फंस गया था. वह माता-पिता की मृत्यु के बाद शेल्टर होम में रहने लगा था, जहां उसकी मुलाकात राहुल और रम्जाने से हुई. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने छोटी मोटी चोरी करना स्टार्ट कर दिया और इस मामले में वह जेल की सजा भी काट चुका है.
फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश जारी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब भी वह किसी घटना को अंजाम देने जाते थे तो राहुल उसकी जानकारी पुलिस को दे देता था जिसके बाद उन्होंने राहुल को चेतावनी दी पर फिर भी वह नहीं माना इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए दोनों दोस्तों ने मिलकर यह कदम उठाया. पुलिस फिलहाल इस मामले में फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.