नई दिल्ली: 25 सालों से कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे और दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने अब कांग्रेस छोड़ दी है. बकौल घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी का दामन थामकर सभी जिम्मेदारियों के लिए तैयार हूं. आम आदमी पार्टी में काम करने के लिए आया.
घनेंद्र भारद्वाज ने थामा 'आप' का दामन
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की आकस्मिक मृत्यु के बाद दिल्ली कांग्रेस की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है. एक तो दिल्ली कांग्रेस कमेटी का कोई अध्यक्ष नहीं है. जिसको लेकर लगातार पार्टी में बड़े स्तर पर राजनीति हो रही है.
भारद्वाज के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी हुए शामिल
अब दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़े स्तर पर पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. ताजा उदाहरण घनेंद्र भारद्वाज का है, जो 2007 में विकासपुरी से निगम पार्षद रहे हैं. 25 सालों से एक दिल्ली कांग्रेस का न सिर्फ अभिन्न अंग रहे बल्कि दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता भी रहे. आज घनेंद्र भारद्वाज के साथ कांग्रेस पार्टी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.
सीनियर नेता दुर्गेश पाठक ने पार्टी में स्वागत किया
आज सुबह घनेंद्र भारद्वाज को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर बुलाकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवाई. जिसके बाद 'आप' मुख्यालय में घनेंद्र भारद्वाज का स्वागत दुर्गेश पाठक जैसे सीनियर नेता ने आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर किया.
घनेंद्र भारद्वाज ने की ईटीवी भारत से बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान घनेंद्र भारद्वाज ने कहा वह आम आदमी पार्टी इसलिए ज्वाइन कर रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साढे़ 4 साल में जो काम किया है. वह कोई भी मुख्यमंत्री नहीं कर पाया है. केजरीवाल ने दिल्ली की गरीब जनता के लिए काम किया है. इसलिए मैं उनके साथ उनकी पार्टी में शामिल हो रहा हूं.
कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके जैसा
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में लगभग 3 से 4 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना-जाना शुरू हो गया है. इस तरह कार्यकर्ताओं का दूसरी पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है.