नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कूड़े और मलबे की समस्या है और कई जगह तो मुख्य सड़क पर भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है. लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई भी एजेंसी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. यही हाल सुभाष नगर के नजफगढ़ रोड पर भी है, जहां कई दिनों से मलबा पड़ हुआ है लेकिन हटाने वाला कोई नहीं है.
हैरानी की बात यह है कि जहां स्वच्छता का स्लोगन लिखा हुआ है, वहीं पर मलबा भी फेंका गया है. पास ही में एक बस स्टॉप भी है, जहां लोग बसों का इंतजार करते हैं. यहीं पर मलबा डालने की शुरुआत हो चुकी है और अगर समय रहते इसे रोका नहीं गया, तो समस्या और ज्यादा गंभीर हो सकती है.
जानकारी जुटाने पर पता चला है कि कई बार आम लोग यहां मलबा फेंक जाते हैं, तो कई बार मलबा माफिया ऐसा करते हुए नजर आते हैं. पहले भी यहां मलबा डाला जाता था लेकिन, ईटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद कुछ जगहों से मलबा हटा लिया गया था, लेकिन कुछ दिनों से यह सिलसिला फिर शुरू हो गया है.